योगी आदित्यनाथ का निमंत्रण लेकर सीएम साय के पास पहुंचे यूपी के दो मंत्री,छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी विशेष सुविधा..

योगी आदित्यनाथ का निमंत्रण लेकर सीएम साय के पास पहुंचे यूपी के दो मंत्री,छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगी विशेष सुविधा..

 

Prayagraj Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय को महाकुंभ में शामिल होने का न्योता भेजा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। सीएम साय ने योगी आदित्यनाथ को लेटर भेजा है और छत्तीसगढ़ का पंडाल लगाने के लिए जमीन की डिमांड की है।

 

रायपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय निमंत्रण भेजा है। योगी आदित्यनाथ का निमंत्रण लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। योगी आदित्यनाथ ने विष्णुदेव साय को साल 2025 में प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी छत्तीसगढ़ वासियों को भी इस महाकुंभ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

 

दो मंत्री लेकर पहुंचे निमंत्रण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आमंत्रण लेकर उत्तर प्रदेश के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा और समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय गोंड आए हैं। मंगलवार को दोनों मंत्रियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें आमंत्रण पत्र, गंगा जल और कुंभ का प्रतीक चिन्ह सौंप कर उन्हें महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि कुंभ स्थल पर छत्तीसगढ़ का भी एक पंडाल लगाया जाए।

 

सीएम साय ने योगी आदित्यनाथ को भेजा लेटर

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के पंडाल के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक लेटर भेजा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पंडाल में छत्तीसगढ़ से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री साय ने यूपी सरकार के दोनों मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आमंत्रण भेजने के लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट करता हूं.

 

कुंभ में शामिल होना सौभाग्य

सीएम साय ने कहा- महाकुंभ में शामिल होना सौभाग्य का विषय है। वे पहले भी कुंभ में शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार का कुंभ विशेष है। आमंत्रण देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो-दो मंत्रियों को भेजा है। हम महाकुंभ में जरूर आएंगे।

 

सीएम ने की योगी आदित्यनाथ से डिमांड

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ प्रयागराज महाकुंभ 2025 के अवसर पर महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को इस प्रदेश की संस्कृति, विकास और उपलब्धियों से परिचित कराने के लिए उत्सुक है। छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के भोजन एवं रहने-ठहरने की व्यवस्था हेतु महाकुंभ क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लिए भूमि आरक्षित करने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से किया है।

 

 

नोट-तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे संपर्क करे🙏

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!