सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु कवर्धा जिला कबीरधाम में सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा हवन..
कवर्धा- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर दिनांक -9/12/2024 से राजीव गाँधी पार्क मे जिला स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल 3 सूत्रीय मांगो को लेकर किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के अंतर्गत 184 नगरी निकायो, नगर निगम 14,नगर पालिका 50 और 120 नगर पंचायत है.
जो विगत कई वर्षो से अपनी मांगो को शासन प्रशासन को अवगत कराते आ रहे है पर उनकी मांगो को नजरअंदाज किया जा रहा है.
1. समस्त नगरी निकायो से प्लेसमेंट/ठेका प्रथा को समाप्त किया जाए..
2. नगरी निकायो मे कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को शासन के अन्य विभाग (जल संसाधन, पीडब्लूडी, पीएचई, वन विभाग आदि) के तर्ज पर निकायो से सीधा वेतन भुगतान किया जाए..
3. समस्त नगरी निकायो के प्लेसमेंट कर्मचारियों को राशि 4000 रु. श्रम सम्मान राशि प्रदान किया जावे।
वीडियो फूटेज-
इन मांगो को लेकर पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर है, जिसके चलते सभी विभागों मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है..
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️