FeaturedLatestUncategorizedछत्तीसगढ़पर्यावरणराजनीतिविभागीय

सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, धान बेचते ही निकाल सकते हैं 10 हजार रुपये, केवल इन एटीएम से मिलेगा पैसा?

सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, धान बेचते ही निकाल सकते हैं 10 हजार रुपये, केवल इन एटीएम से मिलेगा पैसा?

 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। किसान अब धान बेचने के साथ ही माइक्रो एटीएम से दो हजार से 10 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अब धान बेचने के लिए किसानों को अब किसी से कर्ज लेने की जरुरत नहीं है।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान किसानों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बड़ी सौगात दी है। किसानों के हित में फैसला देते हुए सीएम ने धान बेचने के बाद किसानों को तत्काल राशि की जरूरत पूरी करने का फैसला किया है। धान बेचने केन्द्रों में पहुंचे किसान अब वहां स्थापित माइक्रो एटीएम से दो हजार रूपए से लेकर दस हजार रूपए तक की राशि तुरंत निकाल सकेंगे। मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद किसानों को राहत मिलेगी।

 

किसानों को धान बेचने के लिए नहीं लेना पड़ेगा उधार

राज्य में 14 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। सीएम मे कहा था कि किसानों को 72 घंटे के भीतर उनके बैंक खातों में भुगतान की व्यवस्था की जाएगी। अब किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने 10 हजार रूपए तक की राशि माइक्रो एटीएम से तुरन्त प्रदान किए जाने की सुविधा दी है। किसानों को धान बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र तक उसके परिवहन के लिए किराए पर लिए गए ट्रैक्टर, मेटाडोर आदि का भाड़ा और हमाली-मजदूरी का भुगतान करने के लिए अब न तो किसी से राशि उधार लेने की जरूरत होगी, न ही बैंक का चक्कर लगाना होगा।

 

27 लाख से ज्यादा किसान रजिस्टर्ड

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। धान की खरीदी 1 जनवरी 2025 तक चलेगी। चालू खरीफ विपणन वर्ष में 14,562 किसानों से लगभग 55 हजार टन धान की खरीदी हो चुकी है। धान खरीदी के लिए राज्य में इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। धान बेचने के लिए 27.68 लाख किसानों ने पंजीयन कराया गया है, जिसमें 1.42 लाख नए किसान शामिल हैं।

 

धान केंद्रों में किसानों के लिए व्यवस्था

धान खरीदी केंद्रों में तौल हेतु इलेक्ट्रानिक कांटा-बांट, बारदाना, किसानों के लिए बैठक एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर भी चस्पा कर दिये गये हैं। विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर शिकायत निवारण हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है जिसका नं. 0771-2425463 है।

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!