
अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद कवर्धा द्वारा 23 अक्टूबर को कवर्धा मे विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन

सर्व आदिवासी समाज ने कहा की 10/10/2024 को छत्तीसगढ़ शासन के एक मंत्री के द्वारा एवं बजरंगदल और विश्व हिन्दु परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा दिनांक – 03/10/2024 को आदिवासियों के विरुद्ध कही गयी बातो से समाज के लोग आहत है,आदिवासियों के विरुद्ध नस्ल आधारित अथवा जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देने या उकसाने के इरादे से किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार के रोकथाम के लिए प्रभावी तंत्र स्थापित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है,वही सरकार के एक मंत्री के द्वारा खुलेआम ऐसा वक्तव्य देना उचित नहीं है,उनके इस व्यवहार से पुरे आदिवासी समाज मे आक्रोश फैला हुआ है,आदिवासी समाज से उनके कहे गए शब्दो की भरतशना करता है एवं दिनांक 23/10/2024 को कबीरधाम मे आयोजित विरोध प्रदर्शन का आगाज करता है।




