सहसपुर लोहारा-कबीरधाम जिले के नगर सहसपुर लोहारा मे चुनावी बिगुल बज चुका है ओर सभी प्रत्याशी नामांकन भरने के होड़ मे लगे हे ओर आज नामांकन जमा करने का आख़री दिन था, इसी बीच खबर मिली की नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सुनीलदत्त दुबे ने अपना नामांकन निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप मे जमा किया है,
सुनीलदत्त दुबे नामांकन भरने अपने समर्थको के साथ पहुचे थे और निर्दलीय निष्पक्ष प्रत्याशी के रूप मे अपना नामांकन दर्ज किया,
सुनीलदत्त दुबे का नाम आने से नगर के राजनीति सियासत मे हलचल मच गया है,हर चौक,गली,चौराहो,मोहल्लो,घरो मे केवल राजनीति की हि चर्चा हो रही है,
बहुत से प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया है जिसका अपडेट आपको जल्द ही दिया जाएगा,
अब बस यही देखना है कि नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे कौन प्रत्याशी अपना जगह बना पाता है ?
और यह भी देखना जरूरी है कि नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद अध्यक्ष द्वारा नगर का विकास किस तरह से किया जाएगा ?
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️