सहसपुर लोहारा- सहसपुर लोहारा मे चुनावी बिगुल बज चुका है और भाजपा ने पहले अपने प्रत्याशियों का सूची जारी कर दिया था और आज कोंग्रेस पार्टी ने अपने प्रात्याशियों की सूची जारी कर दी है.
कोंग्रेस पार्टी के द्वारा अपने अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है जिनके नाम इस प्रकार है–
अध्यक्ष- सुभाष जायसवाल उर्फ़ राजा.
वार्ड नंबर 1 – स्वाती नुरूटी.
वार्ड नंबर 2 – उषा बाई साहू.
वार्ड नंबर 3 – कमलेश साहू.
वार्ड नंबर 4 – कमला बाई रात्रे.
वार्ड नंबर 5 – जागृत बंजारे.
वार्ड नंबर 6 – भूखन लाल.
वार्ड नंबर 7 – लीला ध्रुव.
वार्ड नंबर 8 – डाकेश्वर श्रीवास.
वार्ड नंबर 9 – सरिता/ विजय सोनी.
वार्ड नंबर 10 – नीतू मेहरा.
वार्ड नंबर 11 – अनुज झारिया.
वार्ड नंबर 12 – संतोष रात्रे.
वार्ड नंबर 13 – रोशन वैष्णव.
वार्ड नंबर 14 – फुलेश्वरी अंजू राम पटेल.
वार्ड नंबर 15 – चित्राखन पटेल.
ऊपर दिये गये प्रत्याशियों को कोंग्रेस पार्टी द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित करके नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के चुनावी रण मे उतारा है,
बस अब यही देखना है कि इन सभी मे कौन कौन प्रत्याशी अपना जगह नगर पंचायत मे बना पाते है और किन्हे सम्मानीय नागरिकों और मतदाताओं का आशीर्वाद ,सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा ?
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️