SAHASPUR LOHARA CRIME साइबर सेल कबीरधाम और थाना लोहारा पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बिक्री के आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा..

कबीरधाम पुलिस
थाना सहसपुर लोहारा
दिनांक: 19/01/2025

आबकारी अधिनियम एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कबीरधाम पुलिस की प्रभावी कार्रवाई।

कुल 46 नग देशी प्लेन मदिरा (प्रत्येक 180 एमएल) एवं बिक्री राशि सहित कुल 5,370 रुपये का माल जप्त।

आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में कबीरधाम पुलिस लगातार अवैध शराब, जुआ एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में, दिनांक 18/01/2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम उड़िया कला में रेड कार्रवाई की गई। आरोपी अमृतलाल कोसले पिता मुक्तावन कोसले, उम्र 32 वर्ष, निवासी उड़िया कला, थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम, को किराना दुकान के बरामदे में अवैध रूप से शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

जप्त सामग्री:

46 नग देशी प्लेन मदिरा की शीशियां (प्रत्येक 180 एमएल, शीलबंद)
कुल मात्रा: 8.280 बल्क लीटर, कीमत: 4,140 रुपये
शराब बिक्री की राशि: 1,230 रुपये
कुल जुमला: 5,370 रुपये

जप्ती की कार्यवाही गवाहों के समक्ष की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 16/25, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

इस कार्रवाई में विशेष योगदान:

साइबर सेल प्रभारी मनीष मिश्रा, थाना प्रभारी लोहारा लालमन साव, ASI बलदाऊ भट्ट, आरक्षक अमित गौतम, आरक्षक शंकर निषाद, और आरक्षक बिनेश पोर्ते।

 

वीडियो फूटेज—

 

 

नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे 🙏

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!