सहसपुर लोहारा- आप सभी को बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है की हमारे नगर सहसपुर लोहारा के गजानंद माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय के दो एनसीसी छात्रों का दिल्ली परेड मे चयन हुआ है, छात्रों मे रामशरण (एसयूओ) एवं रमेश्वर (सार्जेन्ट) दिल्ली के परेड मे हुये शामिल,
यह केवल नगर के लिए नही बल्कि छत्तीसगढ़ के साथ साथ कबीरधाम ओर सहसपुर लोहारा के लिए बेहद गौरव की बात है,
गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली मे आयोजित परेड मे शामिल होना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है लेकिन इस सपने को साकर केवल वही कैडेट कर पाते है जिसमे कोई कार्य को करने की लगन व अनुशासन होता है,
इसी अनुशासन का परिचय दे रहे शासकीय गजानंद माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय सहसपुर लोहारा के दो एनसीसी कैडेट रामशरण पिता बृजलाल ग्राम दनिया खुर्द एवं रामेश्वर पिता दुखुराम ग्राम जामगांव, दोनो ही कैडेट एक छोटे से गांव से निकलकर अपने सपनो की उड़ान भरने दिल्ली तक जा पहुचे,
दोनो कैडेट महाविद्यालय मे संचालित 38 छत्तीसगढ़ बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर राजनांदगाव से जुड़े है, इस सत्र मे राजनांदगाव बटालियन से केवल दो कैडेटो का चयन गणतंत्र दिवस के परेड के लिए हुआ था ओर दोनो कैडेट सहसपुर लोहारा कॉलेज के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र है,
इन दोनो कैडेटो को बेस्ट कैडेट अवार्ड के लिए चुना गया है जो पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है ,
ऐसे मे गांव से निकलकर दोनो युवा छात्रों का चयन होना सभी के लिए गौरव का विषय है , ऐसा होने से तय हो जाता है कि कला कौशल किसी कि मोहताज नही होती,
बताया जा रहा कि दोनो छात्र पढ़ाई मे भी होनहार है ओर दोनो छात्रों को मुख्यमंत्री अवार्ड से भी जल्द ही सम्मानित किया जाएगा,
खबरी बाबू न्यूज़ टीम के तरफ से दोनो छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये ओर हम आपके उज्जवल भविष्य की तहेदिल से कामना करते है।
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️