S.LOHARA NEWS- नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे मनाया जा रहा है सुशासन तिहार 8 से 11 अप्रैल तक और नागरिकों से लिया जा रहा उनके समस्याओ हेतु आवेदन, जिसका निराकरण जल्द किया जाएगा
S.LOHARA NEWS- नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे मनाया जा रहा है सुशासन तिहार 8 से 11 अप्रैल तक और नागरिकों से लिया जा रहा उनके समस्याओ हेतु आवेदन, जिसका निराकरण जल्द किया जाएगा
सहसपुर लोहारा-कबीरधाम जिले के नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे राज्य सरकार के निर्देशानुसार सुशासन तिहार मनाया जा रहे है , जिसमे नगर के नागरिक अपने समस्याओ को लेकर उस जगह जाकर अपनी समस्याए बता सकते है, नगर पंचायत के विभिन्न कर्मचारियों को इस काम मे लगाया गया है और बताया गया है कि आप सभी के समस्याओ का जल्द से जल्द निराकरण भी किया जाएगा
(दिनांक- 10/11 अप्रैल) – बरगद पेड़ के पास साहू पारा
3. विनीत श्रीवास्तव / रवि यादव – वार्ड क्र- 1,7,8,9,11, स्थान- (दिनांक- 8 से 11 अप्रैल) – नगर पंचायत कार्यालय भवन
4. महेश श्रीवास्तव / गौकरण कश्यप- प्राप्त आवेदनो का पोर्टल मे ऑनलाइन एंट्री हेतु ।
जिसमे सीएमओ तेज चंद्रवंशी स्वयं बैठकर नागरिकों की समस्याए सुन रहे है
खबरी बाबु न्यूज़ चैनल आप सभी नगर के सम्माननीय नागरिकों से विनम्र निवेदन करता है कि आप सभी इस शिविर मे जरूर जाए और अपनी समस्याओ हेतु आवेदन दे और बताया गया है कि आपके समस्याओ का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा 🙏
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️