FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामछत्तीसगढ़पर्यावरणविभागीयसहसपुर लोहारा
S.LOHARA BREAKING- विद्युत बिजली विभाग स.लोहारा के तरफ से नगरवासियो व क्षेत्रवासियो के लिए आवश्यक सूचना,पढ़े और शेयर जरूर करे

आवश्यक-सूचना
सहसपुर लोहारा- छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सहसपुर लोहारा वितरण केन्द्र के अंतर्गत आने वाले समस्त सम्मानीय उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24/05/25, दिन- शनिवार के दिन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र लोहारा के 11 केव्ही लोहारा टाउन फीडर में मॉनसून पूर्व आवश्यक सुधार कार्य हेतु सुबह 9:00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक विद्युत प्रवाह पूर्णतः बंद होगी। प्रभावित क्षेत्र – सहसपुर लोहारा नगर पंचायत के सभी वार्ड
आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
होने वाली असुविधा के लिए खेद है।
पढ़े और सभी को शेयर जरूर करे




