S.LOHARA BREAKING-सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम महराटोला की बेटी दीपेशवरी ने 🥉 राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक, कलेक्टर ने किया सम्मानित

कबीरधाम,सहसपुर लोहारा,महराटोला-
12 नवम्बर 2025।
राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन सूरत (गुजरात) में दिनांक 26 से 28 अक्टूबर तक किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
कबीरधाम जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी दीपेश्वरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। दीपेश्वरी की इस शानदार उपलब्धि से पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।
आज दिनांक 12 नवम्बर 2025 को कबीरधाम जिला कलेक्टर ने दीपेश्वरी को सम्मानित करते हुए मेडल पहनाया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कलेक्टर महोदय ने कहा कि कबीरधाम जिले की बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और प्रशासन उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।

इस अवसर पर जिला कूडो एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे —
अध्यक्ष श्री निगेश्वर नाथ योगी, उपाध्यक्ष हिम्मत साहू, सचिव नरेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष नितेश चंदेल, संयुक्त सचिव छेदीलाल निषाद, तथा सदस्य रोहिणी साहू, दुर्गा श्रीवास, देवकुमार साकेत और अनिल वर्मा मौजूद रहे।
साथ ही लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, सीताराम धुर्वे, और भूपेन्द्र दहरिया ने भी दीपेश्वरी को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है।
इसी अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य कूडो संघ के अध्यक्ष श्री राजा कौशल ने भी दीपेश्वरी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है और राज्य में कूडो खेल की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है।
खबरी बाबू न्यूज़ टीम इनकी उज्जवल भविष्य का कामना करता है🙏




