भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की तबीयत बिगड़ी?

भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की तबीयत बिगड़ी?

Bhilai Steel Plant: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में तीन मजदूर आ गए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हुआ है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में बुधवार को ब्लास्ट फर्नेस की जहरीली गैस से तीन मजदूर बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना दोपहर लगभग 2 बजे बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 में हुई।

 

बताया जा रहा है कि संयंत्र में कैपिटल रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक जहरीली गैस का रिसाव होने लगा और वहां काम कर रहे तीन मजदूर बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद बेहोश मजदूरों को भिलाई के पंडित जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों का गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में इलाज चल रहा है।

 

5 मिनट में हो सकती है मौत

अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि एक श्रमिक की हालत गंभीर है। गैस रिसाव के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। घटना की जांच की जा रही है। सेल देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील निर्माता कंपनी है। जानकारों ने बताया है कि जिस गैस का रिसाव हुआ है उसका नाम कार्बन मोनो ऑक्साइड है। यदि कोई व्यक्ति 5 मिनट से ज्यादा देर तक इसकी चपेट में आ जाए तो उसकी मौत हो सकती है।

 

घायलों की हुई पहचान

घायलों की पहचान मोहम्मद मेराज (36 साल), हरिचरण (47 साल) और मोहन लाल गुप्ता (55 साल) के रूप में हुई है। तीनों दोपहर में लंच करने के बाद वहां पर थोड़ी देर के लिए बैठे थे, तभी गैस के रिसाव हुआ और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। तीनों को आईसीयू में रखा गया है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!