
बीते रात 2 बाइक सवार, खड़े ट्रक मे जा घुसे, 1 की मोके पर मौत, 1 गंभीर हालत मे भर्ती

कवर्धा/सहसपुर लोहारा- जिले में एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, कवर्धा राजनांदगांव रोड पर खड़ी ट्रक में जा घुसे तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक, मौके पर 01 युवक की हुई दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल,घायल युवक को संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल कवर्धा में कराया गया भर्ती,इधर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर लोहारा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा मर्च्यूरी,पुलिस कर रही मामले की छानबीन।

लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सलिहा और चन्दैनी गांव के बीच की बीती रात घटना।




