
इंसान और एआई के समन्वय से आयेंगे
अच्छे परिणाम: सिसोदिया
रायपुर, 22 अप्रैल 2025/ राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर प्रदेश के सात हस्तियों को जनसंपर्क के पुरस्कारों से नवाजा गया जिनमें जनसंपर्क विभाग के सौरभ शर्मा एवं नसीम अहमद, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस सिंह, सी-पाजिटिव वेब चैनल की डॉ कीर्ति सिसोदिया, बालको के जनसंपर्क अधिकारी विजय वाजपेई, सूरजपुर के एस के रूप और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के जनसंपर्क अधिकारी सत्येश भट्ट को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया रायपुर चेप्टर के भव्य आयोजन में द्वारा जनसंपर्क और मीडिया से जुड़े जनसंपर्क एवं पत्रकारिता हेतु प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार दिए । एनआईटी कैम्पस के गोल्डन टॉवर में आयोजित इस गरिमामय समारोह में जनसंपर्क विभाग के उप संचालक नसीम अहमद खान को बबन प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार और उप संचालक सौरभ शर्मा को पं. स्वराज्य प्रसाद त्रिवेदी स्मृति पुरस्कार, रमेश नैयर स्मृति जनसंपर्क पुरस्कार से एस. के. रूप संपादक, सम्यक क्रांति सूरजपुर, इरा झा स्मृति जनसंपर्क पुरस्कार से डॉ. कीर्ति सिसोदिया संपादक एवं निदेशक सी-पाज़िटिव वेब पोर्टल रायपुर, डी.पी.चौबे स्मृति जनसंपर्क पुरस्कार से मुकेश एस सिंह वरिष्ठ पत्रकार, द हितवाद रायपुर, परितोष चक्रवर्ती स्मृति जनसंपर्क पुरस्कार से सत्येश भट्ट जनसंपर्क अधिकारी, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर, रामशंकर अग्निहोत्री स्मृति जनसंपर्क पुरस्कार से विजय वाजपेई डिप्टी हेड, एक्सटर्नल अफेयर्स, बाल्को को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस की बधाई और शुभकामना देते हुए पुरस्कृत पीआर पेशेवरों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनसंपर्क में उपयोग विषय पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर के प्रोफेसर डॉ. दिलीप सिसोदिया ने की-नोट स्पीकर के रूप में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता पीआर (जनसंपर्क) के काम को सक्रिय और प्रतिक्रिया शील बना दिया है। पीआर में एआई का उपयोग का मतलब यह कदापि नहीे है कि वह इंसानों की जगह लेगा। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जनसंपर्क के कार्य को सिर्फ प्रतिक्रिया देने वाले काम से आगे बढ़ाकर एक सक्रिय और योजनाबद्ध रणनीति बना दिया है। एआई का मतलब इंसानों की जगह लेना नहीं है, बल्कि उनके काम को ज्यादा रचनात्मक और प्रभावी बनाना है।

जब एआई प्रेस रिलीज़ का ड्राफ्ट तैयार करता है, तो पीआर प्रोफेशनल उसमें सही भाषा और रणनीति का समावेश करते हैं, जो जनमानस में रिश्ते बनाने और नैतिकता पर ध्यान देने में सक्षम होती हैं। श्री डॉ. सिसोदिया ने कहा कि इंसान और एआई के सहयोग में है। जब इंसान और एआई साथ काम करेंगे। एआई गति और स्केल संभालेगा और मनुष्य की संवेदनशीलता और समझदारी से अच्छे नतीजे मिलेंगे। इस मौके पर जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री आलोक देव ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले मीडिया और जनसंपर्क से जुड़े सभी लोग सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में भविष्य में भी बेहतर कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग पीआर पेशेवरों के लिए चुनौतीपूर्ण है। मुख्य अतिथि के बतौर वरिष्ठ पत्रकार श्री बरूण सखाजी श्रीवास्तव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सकारात्मक उपयोग एवं जनसंपर्क की भूमिका विषय पर सारगर्भित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चित्रकार और जनसंपर्क के अन्य विधा में कार्यरत लोग कलाकार के रूप मे भूमिका का निर्वहन करते हैं।

अध्यक्षीय भाषण में भारतीय एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) कोरबा के पीआर हेड सुश्री सुची मिश्रा ने कहा कि हमें आधुनीक तकनीकियों के सहयोग से सत्यता और वस्तुस्थिति को सामने रखते हुए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्चाई और वस्तुस्थिति पीआर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। वास्तविक सूचना को लेकर काम करेंगे तो कहीं भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि टेेक्नोलॉजी की अच्छी समझ होनी चाहिए और पीआर के क्षेत्र में प्रचलित नई टेक्नोलॉजी से अपडेट होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनमानस को जो भी सूचना दे, उसमें सच्चाई हो तथा आंखों देखी रिपोर्टिंग करनी चाहिए। रिपोर्ट में बनावटी के अपेक्षा मन में जो हो वह लिखना चाहिए।
पीआरएसआई रायपुर के चेयरमेन डॉ. शाहिद अली ने स्वागत भाषण में छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क सोसाइटी के विभिन्न आयोजनों और पुरस्कृत व्यक्तियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क के क्षेत्र में कुछ माह पूर्व राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं विशिष्ट पुरस्कारों के आयोजन से जनसंपर्क और मीडिया जगत में एक सकारात्मक तथा उत्साह का माहौल बना है वहीं छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिली है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार गिरिश मिश्र, पीआरएसआई रायपुर के सचिव डॉ. कुमार सिंह तोप्पा, कोषाध्यक्ष डॉ. दानेश्वरी संभाकर, अडानी ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट डॉ. प्रतीक पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाशचंद्र होता, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी छगनलाल लोन्हारे, घनश्याम केशरवानी, मनीष मिश्रा, डॉ. ओम प्रकाश डहरिया, सुश्री रुखसार परवीन, रितुलता तारक, भारती गजपाल, सृष्टि सिंह सहित बड़ी संख्या में जनसंपर्क, पत्रकारिता एवं साहित्य जगत से जुड़ी हस्तियां मौजूद रही। मंच संचालन छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड रायपुर के जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने किया।
डॉ शाहिद अली
चैयरमेन
पीआरएसआई रायपुर
drshahidaliktujm@gmail.com
Date 22/04/2025





Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.