IIT Bhilai: गरिमा भंग! मंच से कॉमेडियन यश राठी ने इतनी अश्लीलता परोसी कि बंद करने पड़े कान?

IIT Bhilai: गरिमा भंग! मंच से कॉमेडियन यश राठी ने इतनी अश्लीलता परोसी कि बंद करने पड़े कान?

 

IIT Bhilai: भिलाई जिले में आईआईटी भिलाई के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मिराज में पहुंचे डार्क कॉमेडियन यश राठी ने अपने परफॉर्मेंस में अश्लीलता की सारी हदें लांघ दी।

 

IIT Bhilai: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में आईआईटी भिलाई के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मिराज में पहुंचे डार्क कॉमेडियन यश राठी ने अपने परफॉर्मेंस में अश्लीलता की सारी हदें लांघ दी। 15 नवंबर को हुए इस कार्यक्रम में कॉमेडियन यश राठी जैसे ही परफॉर्म करने स्टेज पर चढ़ा गालियों और अश्लील बातें उगलनी शुरू कर दीं।

IIT Bhilai: कार्यक्रम में आईआईटी के वरिष्ठ प्रोफेसर्स भी मौजूद थे, जिन्होंने इस बेहूदा कॉमेडी को सुनकर अपने कानों पर हाथ लिया। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि ऐसे विवादित कॉमेडियन को आखिर कार्यक्रम में बुलाया ही क्यों गया। प्रोफेसरों के परिवार के लोग और बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल रहे, जो आईआईटी भिलाई के मंच से अश्लीलता सुनकर शर्मसार हो गए। पहले तो कॉमेडियन ने अंग्रेजी में परफार्मेंस देना शुरू किया, लेकिन बाद में हिंदी में अश्लीलता परोसना शुरू कर दी।

कॉमेडियन यहां मौजूद यूथ को देखकर इतना खुल गया कि उसने इंटर सेक्स और पॉर्न जैसे टॉपिक पर भद्दे मजाक शुरू कर दिए। लड़कियों के बारे में आपत्तिजनक बातें की। कार्यक्रम में शामिल प्रोफेसर्स और महिला स्टाफ के असहज होने के बाद आयोजकों ने मंच पर जाकर कॉमेडियन यश राठी को रोका। इसके बाद यह कार्यक्रम बीच में ही बंद कर दिया गया। कॉमेडियन की कहीं कुछ बातें इतनी भद्दी थी कि उन्हें खबरी बाबू न्यूज़ आम पाठक के साथ शेयर भी नहीं कर सकता।

जेवरा सिरसा थाने में हुई शिकायत

अब इस मामले में आईआईटी प्रबंधन ने कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ जेवरा सिरसा चौकी में शिकायत दर्ज करा दी है। आईआईटी प्रबंधन का कहना है कि यश राठी को बुलाए जाने के पहले ही आयोजकों ने उनसे अश्लीलता से दूरी बनाए रखकर सामान्य टॉपिक पर बात करने को कहा था। कॉमेडियन ने भी इस पर सहमति जताई थी, लेकिन मंच पर चढऩे के बाद उसने अश्लीलता शुरू कर दी।

 

कॉमेडियन का चयन करने वालों पर होगा एक्शनबहरहाल,आईआईटी प्रबंधन ने इस कॉमेडियन का चयन करने वाले आयोजक समिति पर सख्ती शुरू कर दी है। आईआईटी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है, जो मामले की जांच के बाद रिपोर्ट पेश करेगी और इसी आधार पर दोषियों पर कार्रवाई होगी।

 

एसबीआई और पीनबी जैसे स्पॉन्सर्ड जुटाए.

एसबीआई और पीनबी जैसे स्पॉन्सर्ड जुटाए

आईआईटी में वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रमों को कराने के लिए स्टूडेंट्स बॉडी तैयार की जाती है। कार्यक्रम के खर्च को निकालने के लिए छात्रों ने भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे स्पॉन्सर्ड जुटाए, जिन्होंने लाखों रुपए दिए। इसके अलावा उसके आने-जाने, रहने का खर्च अलग था। फिलहाल,आईआईटी ने यह साफ नहीं किया है कि आखिरी इनको पेमेंट कर दिया गया है या फिर नहीं।

 

आईआईटी भिलाई डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने कहा की कॉमेडियन की इस हरकत पर जेवरा सिरसा चौकी में शिकायत की गई है। वार्षिक उत्सव के पहले आयोजकों ने कॉमेडियन से सहमति ली थी कि वे यहां इस प्रकार की टिप्पणियां नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट से इतर जाकर बातें की। इस मामले में जांच के लिए आईआईटी ने समिति का गठन भी कर दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!