वॉक करने का बावजूद नहीं कम हो रहा वजन, तो हो सकता है कर रहे हो आप ये गलतियां??

वॉक करने का बावजूद नहीं कम हो रहा वजन, तो हो सकता है कर रहे हो आप ये गलतियां??

वॉक करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। वेट लॉस के लिए यह काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वॉक करते समय जाने-अनजाने में की गई कुछ गलतियां (Common Mistakes During Walk) वजन कम करने के रास्ते में रोड़ा बन सकती हैं। यहां हम उन्हीं गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें सुधार करके आप वॉक का पूरा फायदा ले सकते हैं।

 

वॉकिंग एक बेहतरीन एक्सरसाइज है जो वजन कम करने, दिल के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और तनाव कम करने में मदद करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वॉकिंग के दौरान कुछ सामान्य गलतियां (Common Mistakes During Walking)  आपके वजन घटाने (Weight Loss) की कोशिशों को नाकाम कर सकती हैं? आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ आम गलतियों के बारे में, जो वॉकिंग को वजन घटाने का एक असरदार तरीका बनने से रोक सकती हैं।

 

गलत पोश्चर

कई लोग वॉकिंग के दौरान अपने पैरों को पूरी तरह से आगे नहीं बढ़ाते हैं। इससे कैलोरी बर्न कम होती है और वजन कम करने का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही, झुककर चलने या फोन में देखते हुए चलने से भी गर्दन और कंधों में दर्द हो सकता है, जिसकी वजह से वॉक करने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। 

धीमी गति

धीमी गति से चलने से कैलोरी बर्न कम होती है। कई लोग काफी धीमी गति से चलते हैं, जिसके कारण वजन कम करने में कोई मदद नहीं मिलती है। इसलिए वॉक करते समय मॉडिरेट या ब्रिस्क वॉक करें।

हमारे न्यूज़ चैनल के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए, दिए गए लिंक को क्लिक करके हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 🙏- https://chat.whatsapp.com/GWJ2PwXMi8D2E64rbIJbBq

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!