ईश्वर सर्वत्र विराजमान है- स्वामी मजज्योतिर्मायीनंद सरस्वती महराज जी

ईश्वर सर्वत्र विराजमान है- स्वामी मजज्योतिर्मायीनंद सरस्वती महराज जी
सलधा/बेमेतरा- सलधा के सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के पीठाधिश्वर स्वामी मजज्योतिर्मायीनंद सरस्वती महराज जी के चतुरमास के कार्यक्रम मे प्रतिदिन अत्याधमिक एवं सांस्कृतिक सामाजिक उत्थान के लिए प्रति दिवस जिला मानस संघ बेमेतरा से सम्बद्ध मानस मंडली की प्रस्तुती दो पालियो मे हो रही है,जिसमे साजा, बेरला नावागढ़,बेमेतरा ब्लॉक की मंडली आश्रम मे मानस सेवा प्रदान कर रहे है,तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से स्वामी जी का प्रवचन प्रारम्भ हो जाता है,
प्रतिदिन महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है, प्रतिदिवस हज़ारो की संख्या मे भक्त आश्रम पहुंचकर स्वामी जी के चतुरमास मे दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे है और प्रवचन का रसपान कर रहे है।