6 विपत्तिग्रस्त परिवार को 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

6 विपत्तिग्रस्त परिवार को 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा, 23 अक्टूबर 2024। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत 13 विपत्तिग्रस्त परिवारों को 52 लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों के चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम गभोड़ा निवासी सोनारिन बाई की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पति राय सिंह को, ग्राम छिंदीडीह निवासी रामकली बाई की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पुत्र श्री कृपाल सिंह को, बोड़ला तहसील के ग्राम सरोधी निवासी मनीषा की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पिता सुरेश गोड़ को, ग्राम रानीदहरा निवासी महादेव बैगा की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पत्नि दसरी बाई को, ग्ररम मड़मड़ा निवासी राजू अहिरवार की आग में जलने से मौत हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पुत्र प्रियांशु, अंकिता नागवंशी और और ग्राम तरेगांव मैदान निवासी कांति वर्मा की आग में जलने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त उनके पुत्र देवन्द्र वर्मा को राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।