उपमुख्यमंत्री विजय ने नगर पंचायत पिपरिया में “हमर रखवार” पोस्टर का किया विमोचन

उपमुख्यमंत्री विजय ने नगर पंचायत पिपरिया में “हमर रखवार” पोस्टर का किया विमोचन

नगर पंचायत पिपरिया में 8 स्थानों पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा

कवर्धा, 30 अक्टूबर 2024। उपमुख्यमंत्री विजय ने नगर पंचायत पिपरिया में “हमर रखवार” पोस्टर का विमोचन किया। इस पहल के तहत नगर पंचायत पिपरिया में 8 स्थानों पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और “हमर रखवार” जैसी पहलों से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने से अपराधों में कमी आएगी और लोगों को सुरक्षित महसूस होगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष विक्की अग्रवाल ने बताया कि नगर पंचायत के माध्यम से “हमर रखवार” पहल के अंतर्गत 8 स्थानों में 20 अलग अलग कैमरे लगाए जाएँगे। सीसीटीवी कैमरे नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों की सुरक्षा को बेहतर बनाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और अपराधों पर नियंत्रण पाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व जिला पंचायत सभापति मुकेश अग्रवाल, कमलाकांत नाविक सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

विज्ञापन***—***—***—***—***—***

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!