17वीं बटालियन सरेखा से इंसास रायफल चोरी और फिरौती मांगने का आरोपी आरक्षक गिरफ्तार: दो मामलों में अपराध दर्ज

तारीख: 12.12.2024
17वीं बटालियन सरेखा से इंसास रायफल चोरी और फिरौती मांगने का आरोपी आरक्षक गिरफ्तार: दो मामलों में अपराध दर्ज
कबीरधाम: 03 नवंबर 2024 को 17वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के सरेखा स्थित मुख्यालय कैंप से एक इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन चोरी हो गई। इस गंभीर घटना में शामिल आरोपी आरक्षक नरोत्तम रात्रे को कबीरधाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में दो अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं:
1. अपराध क्रमांक-689/2024, धारा 331(2), 305(ड.) BNS 2023 IPC (रायफल चोरी का मामला)।
2. अपराध क्रमांक-752/2024, धारा 308(2) bns.2023 (फिरौती मांगने का मामला)।
आरोपी नरोत्तम रात्रे 17वीं बटालियन का ही आरक्षक है, जो वर्तमान में चिकपाल कैंप, थाना कटेकल्याण, जिला दंतेवाड़ा में पदस्थ है। उसका स्थायी निवास ग्राम धाबाडीह, थाना लवन, जिला बलौदाबाजार है।
आरोपी ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलने का आदि था और उसके ऊपर लभग 4 लाख रूपये का कर्ज था आरोपी ने अपना कर्जा पटाने के लिए इस घटना की योजना बनाई। आरोपी ने चोरी की घटना से पहले 1 महीने का अवकाश लिया था। अवकाश के दौरान 15 दिन वह सरेखा कैंप में ही अपने निवास पर रुका, जहां उसने कैंप में रेकी करके रायफल चोरी की पूरी प्लानिंग की । इसके बाद वह अपने परिवार के साथ अपने गांव चला गया। घटना के दिन आरोपी अपने गांव से बाइक लेकर सरेखा कैंप पहुंचा।
03 नवंबर 2024 को आरोपी नरोत्तम रात्रे ने कैंप की बाउंड्री के बाहर बाइक खड़ी की और चोरी-छिपे कैंप के अंदर प्रवेश किया। आरोपी पूर्व में सरेखा कैंप में तैनात रह चुका था और वहां की व्यवस्थाओं से भली-भांति परिचित था इसलिए वह ऐसे जगह से कैंप के अंदर दाखिल हुआ कि कोई उसे देख न पाए। उसने गार्ड रूम में जाकर ड्यूटी पर तैनात जवानों के बीच ड्यूटी बदली के समय का लाभ उठाते हुए इंसास रायफल, मैगजीन और 20 राउंड कारतूस चुरा लिए। यह चोरी शाम 6:30 बजे से रात 10:00 बजे के बीच की गई। घटना के बारे में कैंप के जवानों को तब पता चला जब रात में जवानों ने गार्ड रूम में लौटकर अपने हथियारों की जांच की। इस मामले में थाना कवर्धा में 04 नवंबर 2024 को अपराध क्रमांक-689/2024, धारा 331(2), 305(ड.) BNS 2023 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया।
चोरी के तीन हफ्ते बाद, 06 दिसंबर 2024 और उसके पश्चात जिस जवान की राइफल चोरी हुई थे उसे आरोपी द्वारा अलग अलग नंबरों से मैसेज किया जा रहा था, जिसमें राइफल वापस करने के बदले पैसे की मांग की गई। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी नाम से नया सिम और मोबाइल खरीदा और अलग-अलग समय पर मैसेज भेजे। उसने पीड़ित को बार-बार मैसेज भेजकर पैसे की मांग की और पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। आरोपी ने राइफल देने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की थी और रूपये बिलासपुर-जांजगीर चांपा रोड के एक सुनसान जगह में रखकर जाने के बाद राइफल मिल जाएगा ऐसा बताया। पुलिस ने आरोपी को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले उसके साथी सुकित केसरवानी (पिता- सुशील केसरवानी, उम्र-40 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर-11, गोधापारा, थाना शिवरीनारायण) को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथी ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उसने आरोपी को फर्जी सिम उपलब्ध कराई थी। इस आधार पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक-752/2024, धारा 308(2) bns.2023 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल, तथा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम में थाना प्रभारी कवर्धा लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी आशीष कंसारी, और ASI चंद्रकांत तिवारी, ASI कौशल साहू, बीरबल साहू, सुरेश जयसवाल, प्रधान आरक्षक खूबी साहू, प्रधान आरक्षक अभिनव तिवारी, चुम्मन साहू, आरक्षक विजय शर्मा, अजय यादव, महिल आरक्षक दीपा राय एवं थाना कोतवाली वो साइबर सेल के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।
टीम ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए नंबरों का विवरण खंगाला। आरोपी ने जिस फर्जी सिम का इस्तेमाल किया था, उसे उपलब्ध कराने वाले साथी को हिरासत में लिया गया। साथी ने आरोपी को पहचान लिया और उसकी मदद करने की बात स्वीकार की। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया और उसकी निशानदेही पर चोरी की गई इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन को आरोपी द्वारा छुपाए गए स्थान से बरामद कर ली गई।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने बताया: “पुलिस ने समयबद्ध तरीके से काम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई रायफल को बरामद कर लिया। मामले में शामिल सभी अधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा है।”
इस जटिल मामले की जांच और कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल, तथा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी का मार्गदर्शन और योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।
Hello!
This post was created with XRumer 23 StrongAI.
Good luck 🙂
Want to elevate your hairstyle with natural-looking dreadlocks? Discover our range of dreads real hair at this link – dread natural, offering the highest quality options for achieving a flawless, natural look.
Expertly hand-crafted with ethically sourced hair, these dreadlocks are perfect for self-expression through hair. Whether you’re into permanent styles, we have options that suit all hair types.
Choose your vibe with:
– human hair dreadlock extensions
– handmade dreadlocks
Make a statement with premium-quality extensions that look and feel real. Top-rated customer service available across the USA and beyond!
Start your journey – your dream style awaits.
Ready to transform your hairstyle with genuine dreadlocks? Browse this selection of dread natural at this link – human hair dreadlock extensions, offering the highest quality options for achieving a flawless, natural look.
Carefully designed using 100% human hair, these dreadlocks are ideal for your unique personality. Whether you’re into temporary installs, we have options that blend with your exact texture.
Express yourself with:
– real dreadlock extensions
– dreads real hair
Make a statement with premium-quality extensions that look and feel real. Discreet packaging available across the USA and beyond!
Start your journey – your dream style awaits.