Chhattisgarh Politics: अपने ही किए सोशल मीडिया पोस्ट में घिर गए भूपेश बघेल! थाने पहुंचा मामला, पूर्व सीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज ?

Chhattisgarh Politics: अपने ही किए सोशल मीडिया पोस्ट में घिर गए भूपेश बघेल! थाने पहुंचा मामला, पूर्व सीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज ?

 

Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने दुर्ग जिले के सुपेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भूपेश बघेल सोशल मीडिया में लगातार अनर्गल पोस्ट कर बीजेपी और सरकार को बदनाम कर रहे हैं।

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीजेपी विधायक ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वैशाली नगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने भिलाई के सुपेला थाने में पूर्व सीएम के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल लगातार अनर्गल ट्वीट कर बीजेपी और राज्य की विष्णुदेव साय की सरकार को बदनाम कर रहे हैं।

 

दरअसल, पूरा मामला छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के नए ऐप मनपंसद को लेकर जुड़ा है। आबकारी विभाग ने हाल ही में मनपसंद ऐप लॉन्च किया है। आबकारी विभाग के अनुसार, इस ऐप के जरिए राज्य में मदिरा प्रेमियों को उनके पसंद के ब्रांड की जानकारी घर बैठे मिल जाएगी। विभाग का दावा है कि इस ऐप से शराब खरीदी और बिक्री में पारदर्शिता भी आएगी। अगर कस्टमर को शराब की दुकानों में किसी तरही की गड़बड़ी मिलती है इस एप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं।

 

 

भूपेश बघेल ने बोला हमला

 

स ऐप के खिलाफ पूर्व सीएम भूपेश बघेल लगातार हमला कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि छत्तीसगढ़ में स्कूल बंद और स्कॉच शुरू। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस ऐप को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला और सोशल मीडिया में कई पोस्ट किए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इस एप को लेकर निशाना साधा और लिखा- “स्कूल बंद स्कॉच शुरू योजना के अंतर्गत बीजेपी का अब नया नारा है। हमने बनाया है, हम ही पिलाएंगे।”

 

शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए बीजेपी विधायक

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सोशल मीडिया में इन्हीं पोस्टों को लेकर बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने शिकायत दर्ज कराई है। रिकेश सेन की शिकायत पर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज की है। हालांकि इस मामले में अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

क्या बोले बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने कहा- “भूपेश बघेल सोशल मीडिया पर लगातार अनर्गल पोस्ट कर बीजेपी सरकार को बदनाम करते हुए अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। जिस कारण से बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपमानित महसूस कर रहे हैं। जिसको लेकर हमने शिकायत दर्ज कराई है।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!