
CG:कमिश्नर कार्यालय में तैनात सुरक्षा गार्ड के घर से गांजा बरामद,एक लाख रुपये बताई जा रही कीमत..
बस्तर जिले में पुलिस ने सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ जवान के घर से कोतवाली पुलिस ने 20 किलो गांजा जब्त किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत एक लाख रुपये के लगभग आंकी गई है।
बस्तर जिले के कमिश्नर कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के पद पर पदस्थ जवान के घर से कोतवाली पुलिस ने 20 किलो गांजा जब्त किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत एक लाख रुपये के लगभग आंकी गई है। बताया जा रहा है जवान की खिलाफ पहले भी मामला दर्ज किया जा चुका है।
मामले का खुलासा करते कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ग्राम हल्बाकचोरा में अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर लोगो को बिक्री कर रहा था। सूचना मिलते ही टीम के द्वारा ग्राम हल्बाकचोरा पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सुशान्त सिकदार निवासी जगदलपुर का रहने वाला बताया।
घर की तलाशी लेने पर घर मे रखे गांजा के संबंध में पूछने पर बताया कि गांजा को ओडिशा से लाकर यहां बिक्री करने की बात बताई। पुलिस ने जांच के दौरान एक प्लास्टिक थैला के अंदर प्लास्टिक टेप से चिपका सात पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा मात्रा-20 किलो 628 ग्राम जिसकी कीमत एक लाख रुपये और दो मोबाइल फोन, एक ग्रे कलर का मारुति सुजुकी ऑल्टो और दो बाइक बरामद की। गांजे के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं देने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नोट-तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे संपर्क करे🙏





