कवर्धा, 06 जनवरी 2025। आगामी नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के सफल संचालन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कबीरधाम ने बताया कि यह प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक चलेगी। इस अवधि में 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर उन पात्र मतदाताओं को नाम दर्ज कराने का अवसर दिया जा रहा है, जिनका नाम विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में दर्ज है, लेकिन नगरपालिकाओं या त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हो सका है।
ऐसे सभी पात्र मतदाता अपने वार्ड या ग्राम पंचायतों में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करेगी कि आगामी चुनावों में कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए।
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️