दुर्ग. शहर में महिलाओं के साथ लूटपाट और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घरेलू काम से घर लौट रही महिलाओं के साथ आरोपी योजनाबद्ध तरीके से नापाक हरकत करता था. पुलिस शातिर बदमाश को पकड़कर पूछताछ कर रही है. आरोपी यूपी के बदायूं का रहने वाला बताया जा रहा है. जो वर्तमान में जामुल में किराए का मकान लेकर लेबर कैंप में रह रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवरात और वाहन खरीदी बिक्री पत्र बरामद किया हैं.
मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना वाली जगह की पहले ही रेकी कर लेता था. इसके बाद वो किसी सुनसान जगह पर जाकर खड़े हो जाता था. फिर जैसे ही कोई महिला काम से लौट रही होती थी, तभी आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से धक्का मारकर गिरा देता था. फिर लूटपाट कर बलपूर्वक रेप की वारदात को अंजाम देता था. घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता था.
वाहन के माध्यम से पहचान होने पर पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली. आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवरात और वाहन खरीदी बिक्री पत्र बरामद किए गए हैं .आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है.
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️