FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामछत्तीसगढ़रायपुरविभागीय

CG BREAKING:- छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव 17 मार्च करेंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव.

प्रान्तध्यक्ष उपेंद्र पैकरा के निर्देशाशनुसार जिला कबीरधाम मे प्रान्त स्तरीय बैठक मे लिया गया अहम निर्णय 

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों का धरना प्रदर्शन तैयारी

कबीरधाम । प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर कबीरधाम जिला के समस्त ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर जाने की तैयारी में । आपको बतादे की ग्राम पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष जलेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में चारो ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने बैगा समाज सामुदायिक भवन मजगांव में आवश्यक बैठक की ओर इस बैठक में निर्यण लिया गया कि

17 मार्च सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नही करती तो 18 मार्च से अपने अपने ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालिन हड़ताल बैठ जाएंगे । साथ ही 01 अप्रेल 2025 को मंत्रालय का घेराव किये जाने की बात कहि हैं।

कबीरधाम जिला सचिव संघ अध्यक्ष जलेश चंद्रवंशी ने बताया किविधानसभा चुनाव वर्ष 2023-24 में चुनाव में मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया था। 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की गारंटी दी गई है। इन्डोर स्टेडियम रायपुर के सभागार में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री महिला बाल विकास विभाग तथा घोषणा पत्र के संयोजक सांसद दुर्ग की उपस्थिति में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को अति आवश्यक मानते हुये शीघ्र ही शासकीयकरण करने का भरोसा देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा मोदी की गारंटी को पूरा करने हेतु तत्काल कमेटी गठन करने की घोषणा गया। मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप 16 जुलाई 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु उल्लेख किया गया था। उक्त आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। जिस पर पंचायत सचिवों को पूर्ण आशा एवं विश्वास था कि रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात प्रदान किया जायेगा। किन्तु बजट सत्र में नही आने एवं इस विषय पर सरकार द्वारा कोई पहल नही करने के कारण पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव क्षुब्ध एवं आक्रोशित होकर अपनी मांग को लेकर राज्य सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। उपरोक्त जानकारी पंचायत सचिव संघ जिला कबीरधाम छ ग के मिडिया प्रभारी मेघराज श्रीवास द्वारा दिया गया

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!