FeaturedLatestUncategorizedछत्तीसगढ़शिक्षा

चक्रवात दाना का छत्‍तीसगढ़ में असर, उत्तर और मध्य क्षेत्र में बारिश के आसार, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

चक्रवात दाना का छत्‍तीसगढ़ में असर, उत्तर और मध्य क्षेत्र में बारिश के आसार, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

 

छत्तीसगढ़- चक्रवात दाना का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार को मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने के आसार हैं। साथ ही शनिवार यानी कि 26 अक्टूबर को बारिश का क्षेत्र मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा। यहां एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं।

 

राजधानी में शुक्रवार को मौसम आंशिक मेघमय रहने के आसार हैं और शाम रात तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसी बीच गुरुवार को मौसम आंशिक मेघमय रहा और लाेगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। वहीं, प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा भी दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

 

यह बन रहा है सिस्टम

उत्तर-पश्चिम और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर प्रबल चक्रवाती तूफान “दाना” 25 अक्टूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को भितरकनिका और धामरा (ओडिशा) के करीब पार करने की संभावना है। इसमें हवा की अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की सम्भावना है। इसके प्रभाव से आज प्रदेश के उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की वजह से 15 ट्रेनें रद्द

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यात्रा से एक दिन पहले गाड़ियों के रद्द होने के कारण कई लोग परेशान हैं। सुरक्षा कारणों को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।

24 अक्टूबर:

गाड़ी संख्या 18477: पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 22865: एलटीटी पुरी एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 18426: दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 09060: ब्रह्मपुर-सूरत एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 20823: पुरी-अजमेर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 18425: पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12843: पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस

25 अक्टूबर:

गाड़ी संख्या 20807: विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 08475: पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस

26 अक्टूबर:

गाड़ी संख्या 12844: अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस

29 अक्टूबर:

गाड़ी संख्या 20824: अजमेर-पुरी एक्सप्रेस

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!