BREAKING बोड़ला ब्लॉक के ग्राम मानिकपुर मे रोड मे भरे 1.5 फ़ीट पानी की समस्याओ से परेशान होकर ग्रामीण समेत स्कूली बच्चे पहुचे तहसीलदार कार्यालय और दिया ज्ञापन..

बोड़ला- कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक के ग्राम मानिकपुर के वार्ड क्रमांक 8,9,10 मे आवगमन के मुख्य मार्ग पर 2.5 फिट पानी भरने से सभी वार्डवासियो को आवागमन मे परेशानी हों रही है,

 

इस वार्ड के लगभग 50 और 60 बच्चे जो 3 साल से लेकर कॉलेज पढ़ने वाले युवा इसी मार्ग से चलकर जाने के लिए मजबूर है, आये दिन इस रोड पर पैदल चलने, साइकिल एवं मोटरसाइकिल वाले फिसल कर गिरते है

जिससे चोट भी आती है, इस मार्ग पर वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 के घरों से निकलने वाले गंदा पानी की समस्या निराकरण हेतु लगातार 2-3 वर्षो से आवेदन दिया जा रहा है, परन्तु शासन प्रशासन द्वारा गंदे पानी की स्थाई निकासी हेतु कोई भी कार्यवाही नही किया गया है, यह समस्या ना केवल एक अस्वस्थ वातावरण बनाती है बल्कि यह बीमारियों के फैलने का भी कारण बनती है ,

जिससे हमारे गांव मे बहुत से लोग बीमार होते जा रहें है, गंदा पानी पहले से और ज्यादा फैल गया है और गंध मारने लगा है, गंदे पानी की निकासी नही होने के कारण सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है एवं रोड किनारे विधुत खम्भा मार लगा हुआ है यदि किसी कारणवस विधुत तार पानी मे गिरता है तो बहुत बड़ी दुर्घटना हों सकती है जिसमे जानमाल का हानि भी हों सकता है,

शासन प्रशासन से अनुरोध है की ग्राम मानिकपुर मे वर्तमान नाली निर्माण किया जा रहा है उसी नाली मे जो भी पानी रास्ते मे आ रहें है तो उसको जो नए नाली निर्माण हों रहा है उसी मे जोड़ने की कृपा करे ताकि गांव मे आने जाने वाले और स्कूली बच्चों समेत ग्रामजनों को समस्या ना हों , इससे पहले ग्राम के सरपंच , पंचो के द्वारा कोशिस किया जा चुका है पर फ़िरभी कुछ ग्राम के लोगो ने उसमे रोक लगा दिया , इससे 1 माह पूर्व भी आवेदन दिया जा चुका है पर कोई कार्यवाही नही किया गया।

वीडियो फुटेज यहां देखे-

 

नोट-तिर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे 🙏

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!