FeaturedLatestUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरविभागीय

सीएम साय जवानों के साथ जंगल में रात बिताने के बाद दिल्ली दौरे पर सीएम साय, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई मंत्रियों से की मुलाकात

सीएम साय जवानों के साथ जंगल में रात बिताने के बाद दिल्ली दौरे पर सीएम साय, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई मंत्रियों से की मुलाकात

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की जानकारी दी और शांति स्थापना के प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 20 नवंबर 2024 को, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने अमित शाह को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, शांति स्थापना के लिए किये गए प्रयासों पर भी चर्चा की।

 

नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास की दी जानकारी

यह मुलाकात दोपहर 3:30 बजे नॉर्थ ब्लॉक में हुई। इस दौरान, मुख्यमंत्री साय ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति के बारे में बताया। सुरक्षा बलों के बीच बेहतर तालमेल और केंद्र से मिलने वाली मदद पर भी बात हुई।

 

सीआरपीएफ जवानों से की मुलाकात

यह बैठक छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास और शांति के लिए काफी अहम मानी जा रही है। इससे पहले, मुख्यमंत्री साय ने CRPF जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने जंगल में जवानों के साथ एक रात भी बिताई। छत्तीसगढ़ CMO ने ट्वीट कर कहा, ‘जब प्रदेश के मुखिया का मिलता है साथ, बढ़ता है हमारे जवानों का आत्मविश्वास।’

 

क्या बोले सीएम साय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं, वहीँ 700 से अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में हमारी सरकार कदम बढ़ा रही है।

 

नोट- तीर्थ जाने के लिए जरूर हमसे संपर्क करे 🙏

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!