S.LOHARA BREAKING-कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे हुआ आयोजन

सहसपुर लोहारा- कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के अध्यक्ष संतोष मिश्रा, महेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश साहू, यादवेंद्र मांडवी ,सौरभ श्रीवास्तव, कार्यक्रम में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनसा अनुसार एक पेड़ मां के नाम शाला परिसर में वृक्षरोपण किया गया स्कूल के अधीक्षिका नम्रता वैध एवं समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संतोष मिश्रा ने समस्त बच्चों एवं शिक्षको को शुभकामनाएं दी एवं अपने सम्बोधन में कहा कि
शिक्षा व्यक्तिगत विकास और समाज की बेहतरी के लिए आवश्यक है।

यह हमें सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करती है, जैसे पढ़ना, लिखना और आलोचनात्मक रूप से सोचना। यह हमें विभिन्न संस्कृतियों और विचारों को समझने में मदद करती है, सहिष्णुता और सम्मान को बढ़ावा देती है।शिक्षा हर इंसान के जीवन में बहुत जरूरी होती है। यह सिर्फ किताबों से ज्ञान लेने तक सीमित नहीं है, बल्कि हमें सही और गलत की पहचान करना भी सिखाती है। शिक्षा से हम न केवल अच्छे करियर की ओर बढ़ सकते हैं, बल्कि समाज में कुछ अच्छा बदलाव भी ला सकते हैं।




