सुशासन के एक वर्षः गौ-पूजन और निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविरों के माध्यम से नई पहल, प्रशासन गांव की ओर

जनादेश परबः मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में आयोजित गौ-पूजन और निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

कवर्धा, 19 दिसंबर 2024। जनादेश परब और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में गौवंश संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से भव्य गौ-पूजन कार्यक्रम और निःशुल्क बहुद्देशीय पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में समाजसेवियों, गौशाला समितियों और पशुपालन विभाग के अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम “प्रशासन गांव की ओर“ अभियान का हिस्सा भी है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम छपरी बोड़ला के श्री राधा माधव गौ सेवा समिति में गौ-पूजन का आयोजन ग्राम छपरी स्थित श्री राधा माधव गौ सेवा समिति द्वारा आयोजित गौ-पूजन कार्यक्रम में समाजसेवी और समिति अध्यक्ष श्री राजेश माखीजानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

गौशाला समिति की बैठक में गौवंश संरक्षण और संवर्धन की महत्ता पर चर्चा की गई। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. एस.के. मिश्रा के मार्गदर्शन में गौसेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले दानदाताओं को श्रीफल और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। गौशाला के पशुओं की देखभाल करने वाले सेवकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। निःशुल्क बहुद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर में पशुओं का उपचार और औषधि वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम रमतला पंडरिया में मां बम्हनदेई गोपाल गौ सेवा समिति की अनूठी पहल देखने को मिली। यहां रमतला स्थित मां बम्हनदेई गोपाल गौ सेवा समिति में गौ-पूजन के साथ-साथ गौशाला समिति की बैठक आयोजित हुई। समिति अध्यक्ष श्री मयाराम यादव और अन्य सदस्यों ने गौवंश संरक्षण पर विचार साझा किए।
पशुपालन विभाग पंडरिया की टीम ने निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का संचालन किया, जिसमें पशुओं का उपचार और औषधि वितरण किया गया। गौसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सेवकों और दानदाताओं को सम्मानित किया गया।

 गौवंश संरक्षण की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया गया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की सराहना की गई। ग्राम लोहरा पंडरिया में केशव गौशाला में विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री विशेषर पटेल द्वारा गौ-पूजन से किया गया। गौशाला समिति की बैठक में सदस्यों ने गौवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए विचार प्रस्तुत किए। समिति अध्यक्ष महेशी राम पटेल और सचिव राजेंद्र पटेल की उपस्थिति में दानदाताओं और सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किया गया। पटेल ने गौ उत्पादों की उपयोगिता और महत्व पर व्याख्यान दिया।

पशुपालन विभाग द्वारा गौशाला में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गौ-पूजन से गौवंश के संरक्षण व संवर्धन की मुहिम शुरू करने के लिए उपस्थित समस्त महानुभावों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गौसेवा एवं गौ संवर्धन हेतु संकल्प लिया। गौरकापा पंडरिया के श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में गौ-पूजन कार्यक्रम और निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर सिंह पटेल द्वारा गौ-पूजन के साथ हुआ। गौशाला समिति की बैठक में सदस्यों ने गौवंश संरक्षण और संवर्धन पर सुझाव दिए। पटेल ने गौसेवा में योगदान देने वाले दानदाताओं और सेवकों का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। गौ उत्पादों की उपयोगिता और महत्व पर व्याख्यान दिया गया। निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से पशुओं का उपचार और औषधि वितरण किया गया। गौवंश संरक्षण और संवर्धन हेतु उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!