FeaturedLatestUncategorizedराजनीतिशिक्षा
झारखंड विधानसभा चुनाव में पान बेचने वाले, गार्ड और मज़दूर उम्मीदवारों से मिलिए

झारखंड विधानसभा चुनाव में पान बेचने वाले, गार्ड और मज़दूर उम्मीदवारों से मिलिए
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आगामी 13 और 20 नवंबर को होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक़ दोनों फे़ज की स्क्रूटनी के बाद कुल 1211 उम्मीदवार मैदान में हैं.
झारखंड की मुख्य राजनीतिक पार्टियां झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आजसू, आरजेडी, वाम दल के अलावा भी बड़ी संख्या में लोग हैं, जो विधायक बनने की चाहत रखते हैं.
मसलन, मुकुल नायक रंगाई-पुताई का काम करते हैं. पुरुषोत्तम पांडेय पूजा पाठ कराते हैं. रविंद्र सिंह पान बेचते हैं. बद्री यादव मैकेनिक हैं. सावित्री देवी मज़दूर हैं.
जहाँ मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए करोड़ रुपए से ज़्यादा ख़र्च करते हैं, वहीं ये उम्मीदवार महंगे चुनाव में क्या कर पाएंगे?
ऐसे ही कुछ लोगों से मिलिए और उनसे समझिए कि आख़िर ये चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं?




