Pappu Yadav Wife: पप्पू यादव की ‘परेशानियों’ से पत्नी का कोई लेना-देना नहीं, बोलीं- हम तो साथ भी नहीं रहते

Pappu Yadav Wife: पप्पू यादव की ‘परेशानियों’ से पत्नी का कोई लेना-देना नहीं, बोलीं- हम तो साथ भी नहीं रहते

 

पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को अपना समर्थन देकर वह कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के निशाने पर आ गए हैं। उन्हें धमकी भी मिल चुकी है। वहीं, अब पप्पू यादव की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका या उनके परिवार का उनके पति पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं है।

 

बता दें कि बीते दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी थी।

 

’24 घंटे के भीतर पूरे नेटवर्क को…’

पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, “अगर कानून अनुमति देता है तो वह 24 घंटे के भीतर पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे”। वहीं, कुछ दिनों बाद उन्होंने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ खड़े हैं।

 

‘हम डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं’

इस सबके बीच पप्पू यादव की पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) ने कहा, पप्पू जी और मेरा राजनीतिक करियर अलग-अलग है और हमारे बीच मतभेद भी हैं। पिछले डेढ़-दो साल से हम अलग ही रह रहे हैं।

 

उन्होंने कहा, “उन्होंने (पप्पू यादव) जो भी बयान दिया है, उससे मेरे बच्चों या मेरा कोई लेना-देना नहीं है।” उन्होंने पूरे घटनाक्रम को कानून-व्यवस्था का मुद्दा बताया और कहा कि सरकार को इस पर गौर करना चाहिए।

 

पप्पू यादव ने मांगी सुरक्षा, कहा- अगर मेरी हत्या हुई तो…

पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर ‘लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरे कॉल’ के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पूर्णिया के सांसद ने शाह को लिखे अपने दो पन्नों के पत्र को मीडिया के साथ भी साझा किया।

 

पप्पू यादव ने मांगी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

पप्पू यादव के पास अभी ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा है। उन्होंने ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। इसके अलावा, पप्पू यादव ने पूरे बिहार में अपने सभी समारोहों में पुलिस एस्कॉर्ट की भी मांग की है। पप्पू यादव ने पत्र में यह भी कहा कि अगर मेरी हत्या हुई, तो इसका दोष केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी पड़ेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!