
पंडरिया के बीइओ हुए निलंबित
कवर्धा/पंडरिया- दिनांक -26/10/2024 को आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम बाघामुड़ा विकासखंड पंडरिया मे घनश्याम प्रसाद बैनर्जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मदिरापान करके उपस्थित हुए थे,आबकारी उपनिरीक्षक पंडरिया द्वारा पुलिस स्टेशन आबकारी वृत्त पंडरिया के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर सीएचसी के समक्ष डॉक्टरी मुलायजा हेतु प्रस्तुत किया गया,जिससे शासन की छवि धूमिल हुआ है इसप्रकार से बैनर्जी का यह कृत्य प्रथम दृष्टिया सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के तहत छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम वर्गीकरण अपील 1966 के नियम 9 (1) के प्रावधान अनुसार विपरीत पाया गया है,उक्त कृत्य के कारण घनश्याम प्रसाद बैनर्जी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।








