Latestकबीरधामछत्तीसगढ़पंडरियाराजनीतिविभागीय

पण्डरिया शक्कर कारखाना ने किसानों को किया पूरा भुगतान, 2.73 करोड़ रुपये की शेष रिकवरी राशि जारी

पण्डरिया | 19 जनवरी 2026-    लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, पण्डरिया में वर्तमान पेराई सत्र सफलतापूर्वक जारी है। कारखाना प्रबंधन द्वारा किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रय करने वाले सभी किसानों को अतिरिक्त रिकवरी राशि का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है।

पेराई सत्र 2024-25 के दौरान कारखाना में कुल 7658 गन्ना उत्पादक किसानों ने अपना गन्ना विक्रय किया था। इन किसानों को 99.27 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अतिरिक्त रिकवरी राशि देय थी। कारखाना प्रबंधन द्वारा पूर्व में ही 81 रुपये प्रति क्विंटल की दर से राशि का भुगतान किया जा चुका था।

शेष 18.27 रुपये प्रति क्विंटल की रिकवरी राशि का भुगतान आज 19 जनवरी 2026 को किया गया। इस मद में कुल 2 करोड़ 73 लाख रुपये की राशि किसानों के खातों में भुगतान हेतु संबंधित बैंकों को प्रेषित कर दी गई है। इसके साथ ही पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रय करने वाले सभी किसानों को उनकी सम्पूर्ण देय राशि का भुगतान सुनिश्चित कर दिया गया है।

कारखाना प्रबंधन ने बताया कि किसानों को समय पर भुगतान करना उनकी प्राथमिकता रही है, जिससे किसानों का विश्वास सहकारी संस्था पर बना रहे। समयबद्ध भुगतान से क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों में संतोष और उत्साह का माहौल है।

इस अवसर पर शक्कर कारखाना प्रबंधन ने समस्त गन्ना उत्पादक किसानों से अपील की है कि वे वर्तमान पेराई सत्र में भी अपना गन्ना लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पण्डरिया में ही विक्रय करें, ताकि उन्हें पारदर्शी व्यवस्था, उचित मूल्य और समय पर भुगतान का लाभ मिलता रहे।

किसानों ने कारखाना प्रबंधन के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि समय पर भुगतान से खेती की अगली तैयारी में काफी सहूलियत मिलती है और सहकारी संस्थाओं पर विश्वास और मजबूत होता है।

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!