
थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम (छ.ग.)
दिनांक 01 दिसंबर 2025
आज दिनांक 01 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना सहसपुर लोहारा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालयीन व्यवस्था, अभिलेख संधारण, मालखाना प्रबंधन तथा थाने की संपूर्ण सफाई व्यवस्था का विस्तृत अवलोकन किया गया।

निरीक्षण में थाना स्टाफ साफ-सुथरी वर्दी में अनुशासित रूप से उपस्थित मिला, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण स्टाफ की प्रशंसा की गई। मुंशी कक्ष, विवेचक कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष एवं अन्य कार्यालयीन भागों का निरीक्षण कर उनके रख-रखाव को सुव्यवस्थित पाया गया। थाने में दर्ज अपराधों की समीक्षा के दौरान अपराध निकाल की प्रगति पर SP द्वारा टीम को बधाई दी गई और भविष्य में भी इसी सक्रियता बनाए रखने की प्रेरणा दी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर कठोर एवं सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने तथा असामाजिक तत्वों पर निरंतर निगरानी रखने के लिए भी विशेष रूप से निर्देशित किया गया। निगरानीशुदा बदमाशों एवं गुंडा सूची के व्यक्तियों को नियमित रूप से थाने में उपस्थित कराने पर भी जोर दिया गया।

जन–सुरक्षा की भावना को मजबूत करने हेतु रात्री गश्त, विजिबल पुलिसिंग, सामुदायिक संपर्क और जनसहभागिता को और बढ़ाने का निर्देश दिया गया। सायबर अपराधों की बदलती प्रवृत्ति को देखते हुए जनता को जागरूक करने, ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताने और निरंतर जनजागरण कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया।
निरीक्षण के अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा सहित सभी अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे। श्रीमान ने टीम भावना, अनुशासन, तत्परता और जनता के प्रति जवाबदेही को थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण ताकत बताते हुए सभी को प्रोत्साहित किया।




