FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामछत्तीसगढ़राजनीतिविभागीयसहसपुर लोहाराहेल्थ स्वास्थ

सहसपुर लोहारा सीएचसी में रजत जयंती महोत्सव के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित

देहदान, रक्तदान और वय वंदन योजना पर दी गई जानकारी – 10 सितंबर को लगेगा मेगा शिविर

सहसपुर लोहारा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर के आदेशानुसार आज 1 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा में रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तूरे एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्अनुपमा तिवारी के निर्देशों का पालन करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. योगेश साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान अस्पताल परिसर के ओपीडी हॉल में चिकित्सक, स्टाफ सदस्य, मरीज एवं उनके परिजनों की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सामाजिक पहल पर विस्तार से जानकारी दी गई।

डॉ. साहू ने अपने उद्बोधन में देहदान, रक्तदान एवं वय वंदन योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज में इन योजनाओं के माध्यम से मानवता की सेवा को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे आयुष्मान भारत कार्ड बनवाकर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि जो लोग देहदान एवं रक्तदान करना चाहते हैं, वे सीधे खंड चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर अपनी सहमति दर्ज करा सकते हैं।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि 10 सितंबर को सीएचसी सहसपुर लोहारा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं पीड़ित मरीजों को लाने हेतु सभी को सहयोग करने का आह्वान किया गया।

अस्पताल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ एवं मरीजों ने स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता की सराहना की और समाजहित में योगदान का संकल्प लिया।

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

5 Comments

  1. It’s fascinating how mobile-first strategies drive engagement – the demand for that jiliki vip app speaks volumes! High-volatility games clearly tap into reward pathways, but responsible platform access is key, right? 🤔

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!