FeaturedLatestUncategorizedछत्तीसगढ़दिल्लीनेशनलविभागीयशिक्षा

CBSE 12th Result : सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित,यहाँ से करे अपना रिजल्ट चेक

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 का बहुप्रतीक्षित परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रोल नंबर, स्कूल कोड और एडमिट कार्ड ID की मदद से देख सकते हैं।

88.39% छात्र हुए सफल

इस वर्ष कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। सफल छात्रों की संख्या 14,96,307 रही, जिससे कुल पास प्रतिशत 88.39% दर्ज किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार 0.41% की बढ़त देखी गई है। वर्ष 2024 में कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा था।

रिजल्ट चेक करने का तरीका

 

छात्र cbseresults.nic.in पर जाएं

“Senior School Certificate Examination (Class XII) 2025” लिंक पर क्लिक करें

अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें

फिर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं

 

 

खबरी बाबु न्यूज़ टीम आप सभी परीक्षार्थियों के परिणाम पर आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित करता है, जिन विद्यार्थियों का अच्छा परिणाम आया है उन्हे तहेदिल से बधाईया,हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है

और

जिन विद्यार्थियों का परिणाम उनके हिसाब से अच्छा नही आया है तो उनसे निवेदन है कि कृपया कुछ भी गलत कदम न उठाए, आगे पुरा जिंदगी बाकी है मेहनत करे और नाम रोशन करे

आपलोगो ने यह कहावत जरूर सुना होगा-

One Piece Of Paper Cannot Decide Your Future 

तो आगे और मेहनत करे और इसे समझे 🙏

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!