सुरेठी कुर्मी वर्मा समाज द्वारा होली मिलन एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न…

कवर्धा :- जिला सुरेठी कुर्मी वर्मा के द्वारा पोंडी सामाजिक भवन में विशेष बैठक,जिसमें सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सुरेठी कुर्मी समाज अध्यक्ष शिव प्रसाद वर्मा ने कहा जिस प्रकार अंगूर का गुच्छा जब तक एक साथ रहती है,तब तक कीमत ज्यादा होती है।लेकिन वही अंगूर का गुच्छा जब टूटकर अलग हो जाती है,तक उसका कीमत कम हो जाती है।इसी प्रकार जब तक हम सब समाज से जुड़े रहेंगे,तब तक हमारा समाज राजनीतिक,आर्थिक,व्यापारिक सहित हर क्षेत्र में महत्व बढ़ता रहेगा।सभी सामाजिक बंधुओं का समाज के प्रति भागीदारी एवं निरंतर प्रयास ही सबका अनुकरणीय कार्य है।
तत्पश्चात भारतीय परंपरा अनुरूप होली मिलन एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में जनमानस द्वारा चुने गए समाज के 18 जनप्रतिनिधियों का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह सहित गमछा नारियल भेट कर वरिष्ठजनो द्वारा एक एक कर सम्मान किया।
जिसमें चुने गए जनप्रतिनिधि इस प्रकार है।
01 जनपद पंचायत बोड़ला अध्यक्ष बालका रामकिंकर वर्मा निर्विरोध चुने गए।
03 जनपद सदस्य
पूर्णिमा वाल्मिकी वर्मा कवर्धा क्षेत्र क्रमांक 03, सद्भावना रवि वर्मा बोड़ला क्षेत्र क्रमांक 11, मधु प्रीतम वर्मा बोड़ला क्षेत्र क्रमांक 08 निर्वाचित हुए।
उसी प्रकार 05 सरपंच
नरेन्द्र वर्मा ग्राम पंचायत बैहरसरी,सुरेश वर्मा ग्राम पंचायत बोधाईकुंडा, नेहा भरत वर्मा ग्राम पंचायत सुखाताल, संतोषी संतोष वर्मा ग्राम पंचायत जरती, मंदाकिनी विश्वनाथ वर्मा ग्राम पंचायत तरेगांव मैदान में निर्वाचित हुए।।
इसी कड़ी में 09 उपसरपंच
रामकिंकर वर्मा ग्राम खण्डसरा,संतोष वर्मा ग्राम जरती,सन्तराम वर्मा
ग्राम तरेगांव मैदान,अमित वर्मा ग्राम बैहरसरी,ध्रुव कुमार वर्मा ग्राम कुसुमघटा,विवेकानंद वर्मा
ग्राम मंडलाटोला,अमन वर्मा ग्राम बद्दो,नंदराम वर्मा ग्राम मारियाटोला,छोटूराम वर्मा ग्राम सिंघारी निर्वाचित चुने गए।
कुल मिलकर जनपद अध्यक्ष,जनपद सदस्य,सरपंच,उपसरपंच मिलकर कवर्धा विधानसभा में 18 लोग जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए।सभी को समाज के द्वारा बधाई शुभकामनाए एवं उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित किया।।
अंतिम रूप संगठन पदाधिकारी
शिवप्रसाद वर्मा जिलाध्यक्ष सुरेठी कुर्मी (वर्मा )समाज कबीरधाम,बद्री प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष,अशोक वर्मा कोषाध्यक्ष,धन्नू राम वर्मा सचिव,जयचंद वर्मा संगठन मंत्री,वाल्मिकी वर्मा मीडिया प्रभारी,शत्रुहन वर्मा प्रवक्ता,शीतल वर्मा प्रवक्ता,पुरन वर्मा सह सचिव को समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा सम्मानित कर रंगों का पर्व होली मिलन एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई शुभकामनाए दिया।एक साथ मिलकर जनता की सेवा करने की संकल्प लिया गया।
सफल आयोजन हेतु सभी समाज के प्रमुखजनों का हृदय से आभार।।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप भरत वर्मा,भगवती वर्मा,लुधराम वर्मा,रामाधार वर्मा,बहोरीक वर्मा,रवि वर्मा,रधवा वर्मा,श्याम वर्मा,लक्ष्मण वर्मा,मोतीराम वर्मा,सीताराम वर्मा,कन्हैया वर्मा,गनीराम वर्मा,पंचूराम वर्मा,चरण वर्मा,विश्राम वर्मा,अमर वर्मा,मनहरण वर्मा,होरीराम वर्मा,केशव वर्मा,जगन्नाथ वर्मा,प्रवीण वर्मा,मगन वर्मा,भागवत वर्मा,दिनेश वर्मा,धनराज वर्मा,कैलाश वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।