FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामचुनावछत्तीसगढ़राजनीतिविभागीयसहसपुर लोहारा
डॉ. हेमंत साहू होंगे नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के नए उपाध्यक्ष

सहसपुर लोहारा– आप सभी को पता है कि हाल ही मे नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रि-स्तरीय आम निर्वाचन पंचायत चुनाव 2025 हुआ है ओर सभी चुनाव के परिणाम भी आ चुके है,

नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने अपनी जगह बनाई है उपाध्यक्ष के लिए डॉ. हेमंत साहू को उपाध्यक्ष का कार्यभर सौंपा गया है , साहू ने अकेले फॉर्म जमा किया ओर निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये, साहू नगर के वार्ड क्र. 11 के पार्षद है और पूर्व मे रह चुके है, सभी पार्षदों ने नविन उपाध्यक्ष का समर्थन किया


सभी कार्यकर्ताए , समर्थक व नागरिकों ने हेमंत साहू को बधाई दी और नगर का विकास करने का बात कहा

अब नगर मे ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है , बस देखना यही है कि नगर का कितना विकास होता है ओर नगर का नाम कहा तक जाता है ?

इस अवसर पर- चुनाव प्रभारी गोपाल साहू, मंडल अध्यक्ष लालाराम साहू, नप अध्यक्ष संतोष मिश्रा, दानी मिश्रा, राधेकिशन सोनी, राजेंद्र पाली, दिवाकर डडसेना, मनहरण श्रीवास, शिव मिश्रा, मुलसिंह टंडन, ओम प्रकाश साहू, सत्य प्रकाश तिवारी, अतुल दुबे, जगदीश पटेल, शिवचरण पटेल, आशा पटवा, पार्वती पाली, मुकेश साहू, यादवेन्द्र मंडावी, मनीष नागराज, नीलकंठ बंजारे व भाजपा के कार्यकर्ता, नगर के नागरिकों एवं एसडीएम चेतन साहू, सीएमओ तेज सिंह चंद्रवंशी के उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ ओर डॉ. हेमंत साहू निर्विरोध उपाध्यक्ष बने





