KAWARDHA ELECTION- नगर पालिका कवर्धा के अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित,भाजपा से चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी और कोंग्रेस से संतोष यादव उर्फ़ भक्कू के बीच होगा मुकाबला..
KAWARDHA ELECTION- नगर पालिका कवर्धा के अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित,भाजपा से चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी और कोंग्रेस से संतोष यादव उर्फ़ भक्कू के बीच होगा मुकाबला..
कवर्धा- कवर्धा मे चुनावी बिगुल बज चूका है और नगर पालिका कवर्धा के लिए दोनो प्रमुख राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कोंग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का नाम जारी कर दिया है,
भाजपा से कर्मठ वरिष्ठ कार्यकर्ता ( चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ) को प्रत्याशी घोषित किया गया है,
कोंग्रस से कर्मठ कार्यकर्ता संतोष यादव उर्फ़ भक्कू को प्रत्याशी घोषित किया गया है ,
दोनो प्रत्याशी जमीनी स्तर से जुड़े हुए है और सभी के सुख- दुख मे साथ देते है, दोनो प्रत्याशी अपने राजनैतिक दलो मे प्रमुख दाइत्वों का निर्वाहन भी कर चुके है और हमेशा सभी के करीबी रहें है,
चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी और संतोष यादव उर्फ़ भक्कू का नाम अध्यक्ष प्रत्याशी मे आने मे कवर्धा नगर मे राजनीती सियासत गर्मा गयी है और हर गली,चौक,चौराहो मे केवल राजनीती की ही चर्चाये हो रही है.
दोनो प्रत्याशियों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा , दोनो सभी के चहेते है , बस अब यही देखना है किसे नगर के सम्माननीय नागरिको और मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा और ये दोनो मे कौन अपना जगह नगर पालिका मे बना पाएगा ?
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️