SAHASPUR LOHARA ELECTION- नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के लिए भाजपा ने जारी किया अध्यक्ष व पार्षदों प्रत्याशियों की सूची, देखे किसका है नाम ?

सहसपुर लोहारा- कबीरधाम जिले के ब्लॉक सहसपुर लोहारा के नगर सहसपुर लोहारा मे चुनावी बिगुल बज चुका है और भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) ने अपने अध्यक्ष व पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, 13 वार्डो के पार्षदों की सूची कल जारी कर दी गयी थी, 2 वार्डो और अध्यक्ष प्रत्याशी का नाम आना बाकी था,जिनका नाम आज आया है ,
नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के भाजपा प्रत्याशियों का नाम इस प्रकार है —
अध्यक्ष- संतोष मिश्रा.
वार्ड नंबर 1- आशा पटवा.
वार्ड नंबर 2- ममता/संतोष साहू.
वार्ड नंबर 3- ओमप्रकाश साहू.
वार्ड नंबर 4- नीलकंठ बंजारे.
वार्ड नंबर 5- शिव लहरे.
वार्ड नंबर 6- हेमलाल पटेल.
वार्ड नंबर 7- यागवेन्द्र मंडावी.
वार्ड नंबर 8- दिवाकर डडसेना.
वार्ड नंबर 9- पार्वती/राजेंद्र पाल.
वार्ड नंबर 10- रजनी/मनीष नागराज.
वार्ड नंबर 11- हेमंत साहू.
वार्ड नंबर 12- मनहरण श्रीवास.
वार्ड नंबर 13- अवध यादव.
वार्ड नंबर 14- सरस्वती/ असरु पटेल.
वार्ड नंबर 15- बालाराम पटेल.


ऊपर दिये गये नाम नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के नगरीय निकाय चुनाव 2025 के भारतीय जनता पार्टी से प्रात्याशी घोषित किये गये है.
जल्द ही कोंग्रेस पार्टी के द्वारा भी अपने प्रात्याशियों का नाम घोषित कर दिया जाएगा,
बस अब यही देखना है की नगर पंचायत मे कौन कौन अपना जगह बना पाएंगे ?
नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे संपर्क करे🙏






