SAHASPUR LOHARA ELECTION – नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों कि सूची जारी, नये चेहरों को दिया गया मौका,देखे किसका है नाम..

सहसपुर लोहारा- नगर पंचायत सहसपुर लोहारा मे चुनावी बिगुल बज चुका है और भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) ने अपने पार्षद प्रत्याशियों कि सूची जारी कर दी है,
सहसपुर लोहारा मे राजनीती सियासत बेहद गर्मा गयी है,हर गली,चौक,चौराहो,घरों समेत हर जगह केवल राजनीती कि ही चर्चा हो रही है, इसी बीच भाजपा ने अपने प्रत्याशियों कि सूची जारी करके माहौल और गर्मा दिया है , इस समय बहुत से नये चेहरों को किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा, पुराने चेहरों को हटाकर नये चेहरों और प्रत्याशियों को मौका दिया गया है, अब देखते है ये प्रत्याशी अपने पार्टी के विश्वास को जीतकर चुनाव मे अपना जगह कैसे बनाते है ,
15 वार्डो मे से 13 वार्डो के प्रत्याशियों का सूची जारी कर दिया गया है , 2 वार्डो के प्रत्याशियों का नाम जल्द ही पता चल जाएगा,

कोंग्रेस पार्टी के द्वारा अभी सूची जारी नही किया गया है?
बहुत जल्द अध्यक्ष प्रत्याशी का नाम भी सामने आ सकता है ?
नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे 🙏






