SAHASPUR LOHARA ELECTION नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा से वरिष्ठ कर्मठ कार्यकर्ता मनीष नागराज की दावेदारी सामने आ रही..

सहसपुर लोहारा- आप सभी को ज्ञात होगा की नगरपंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण जारी किया गया है, अब नगर में प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे है,
जिसमे सहसपुर लोहारा नगरपंचायत से अनारक्षित मुक्त आया है,

जिसमे सहसपुर लोहारा मे भारतीय जानता पार्टी के वरिष्ठ कर्मठ कार्यकर्ता मनीष नागराज का नाम सामने आ रहा है , जिसके चलते नागरिकों मे उत्साह देखने को मिल रहा है.
नगर पंचायत सहसपुर लोहारा में अध्यक्ष पद के दावेदारी हेतु मनीष नागराज का नाम चल रहा है , मनीष नागराज नगर के वार्ड नंबर 10 सहसपुर लोहारा के निवासी है,इनके पिता जी स्व. चैतू दास नागराज है, इनका मुख्य व्यवसाय कृषि है और इन्हे राजनीति से बेहद लगाव है, ये हमेशा से धार्मिक / सामाजिक कार्यो मे सक्रिय रहें है , इनका दावेदारी पार्टी में दमदार वरिष्ठ लीडर के रूप में देखा जा रहा है,

मनीष नागराज नगर के हर धार्मिक / सामाजिक उत्सवो और कार्यक्रमों में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है ,सामाजिक रूप से निर्धनों की सहायता करने में भी वो पीछे नहीं हटते.
मनीष नागराज भाजपा से सहसपुर लोहारा के वार्ड नंबर 10 से ( 2 पंचवर्षीय पार्षद) भी रह चुके है, नेता प्रतिपक्ष, एससी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप मे कार्य कर रहें है और ऐसे मे जनता से जुड़े बहुत से कार्य निस्वार्थ भाव से कराए है,
मनीष नागराज का नाम आने से नगर की राजनीतीक सियासत मे हलचल मच गया है, नगर के हर गली,चौक,चौराहो और घरों मे केवल राजनीती की ही चर्चाए हो रही है,
उनका दावेदारी काफी मजबूत माना जा रहा है वहीं उनके समर्थकों में उत्साह है.
इनके दावेदारी से युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओ समेत सभी नागरिकों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है ,
मनीष नागराज करीब 25 वर्षो से सक्रिय राजनीती करते नजर आ रहें है..
मनीष नागराज भाजपा के हर कार्यक्रम मे सहयोग करते है,
बस अब यही देखना है कि पार्टी के द्वारा किसे अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।
नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे 🙏






