
कबीरधाम- चुनावी बिगुल बज चुका है और आप सभी को ज्ञात होगा की जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण जारी किया गया है, अब प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे है
जिसमे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से अनारक्षित मुक्त आया है,

जिसमे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से भारतीय जानता पार्टी (भाजपा) के सक्रिय कर्मठ कार्यकर्ता सुखदेव ठाकुर का नाम सामने आ रहा है , इनका जन्मस्थान- रेंगाटोला सहसपुर लोहारा, इनकी पढ़ाई 8 से 12 वी हाई स्कूल सहसपुर लोहारा , 12 से आगे कॉलेज पीजी कॉलेज कवर्धा से BA,जिसके चलते क्षेत्रवासियों मे उत्साह देखने को मिल रहा है.

जिला पंचायत क्षेत्र 14 नंबर से प्रबल दावेदार के दावेदारी हेतु सुखदेव ठाकुर का नाम चल रहा है , इनका मुख्य व्यवसाय कृषि है, ये हमेशा से धार्मिक / सामाजिक कार्यो मे सक्रिय रहें है व इनका पार्टी में दमदार वरिष्ठ नेता के रूप में देखा जा रहा है, रवि राजपूत का क्षेत्र के हर धार्मिक / सामाजिक उत्सव में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है ,सामाजिक रूप से निर्धनों की सहायता करने में भी वो पीछे नहीं हटते.
सुखदेव ठाकुर ने सामाजिक – गांव के मुखिया, सेक्टर परीक्षेत्र मुखिया, ब्लॉक मुखिया, जिला मुखिया, आदिवासी धर्म परिषद , राजनैतिक पार्टी – गोंडवाना गणतंत्र पार्टी- 10 साल (संगठन मंत्री) , भारतीय जनता पार्टी – 20 साल ( मंडल महामंत्री),
वर्तमान – सामाजिक कार्यकर्ता,अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष है जैसे कई पदों पे रहते हुए जनता से जुड़े बहुत से कार्य निस्वार्थ भाव से कराए है.
क्षेत्र मे सुखदेव ठाकुर का नाम आने से राजनीती सियासत गर्मा चुकी है आरक्षण के घोषणा के बाद प्रत्याशियों का नाम सामने आता जा रहा है, क्षेत्र के सभी चौक,चौराहो,गलियों,घरों मे राजनीती की ही चर्चा हों रही है, दावेदारों को अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करना होगा उनका दावेदारी काफी मजबूत माना जा रहा है वहीं उनके समर्थकों में उत्साह है.
इनके दावेदारी से युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओ समेत सभी नागरिकों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है ,
सुखदेव ठाकुर 35 वर्षो से सक्रिय राजनीती करते नजर आ रहें है..
सुखदेव ठाकुर सन 2000 से 2015 तक 3 पंचवर्षीय जनपद का चुनाव लड़ चुका है..
बस अब यही देखना है कि पार्टी के द्वारा किसे प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।
नोट- तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे सम्पर्क करे🙏






