छत्तीसगढ़ –जब बीजेपी विपक्ष में थी तब उन्हें लगता था कि नशे से युवा बर्बाद हो रहे है,नेता सड़क में रैली निकाल-निकालकर सरकार को बताते थे कि उनका काम शराब बेचना नहीं है लेकिन सत्ता में आते ही यह बेईमान हो गए. खुद नशे के व्यवसाय को बढ़ावा देने में लग गए.
कांग्रेस ज़ब सत्ता में थी,शराबबंदी का वायदा करके भी पुरे पांच साल नशे के वैध अवैध दोनों व्यापार को खूब बढ़ाया,लेकिन अब सराफत का चोला ओढ़कर नशे से होने वाले नुकसान गिना रहे.
सही बात ये है कि नशे से पूरा प्रदेश कंगाल हो रहा है लेकिन इन दोनों प्रमुख दलों को इससे कोई लेना देना नहीं है. समय रहते वर्तमान सरकार को जनहित में प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश घोषित करना होगा अन्यथा जनता समय आने पर सबका हिसाब करती है ओर जरूर करेगी .
कोंग्रेस – भाजपा अपनी राजनीती कर रहें हे जनता के लिये नही , सब नेता अपना जेब भरने मे लगे हे ,जानताओ के बारे मे कौन सोचेगा ??
राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर)
बीएजेएमसी (पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक)
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़..
खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे – 📞7389167768☎️