संसद धक्का-मुक्की कांडः मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र,कहा- भाजपा सांसदों ने मुझे मारा धक्का,घुटने में लगी चोट..

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि उनके घुटने में BJP के सांसदों की धक्का मुक्की से चोट लगी है, इस बारे में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा है. यह ऐसे समय हुआ जब भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर एमपी प्रताप सारंगी को धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया. सामने आए वीडियो में सारंगी के सिर से खून बह रहा है. खरगे का दावा है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें मकर द्वार पर धक्का दिया है. पत्र में उन्होंने कहा, “आज सुबह इंडिया पार्टी के सांसद प्रेरणा स्थल पर डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च निकाल रहे थे. 17 दिसंबर 2024 को केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्यसभा में डॉक्टर आंबेडकर के अपमान के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था.

 

सभी लोग BJP-RSS का जमकर विरोध करेंगेः खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर अपने पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा- बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी का घोर अपमान करने के बाद @narendramodi जी संसद की गरिमा का तिरस्कार भी करवाते है. भाजपा सांसदों को मोटे डंडे वाले Placards से लैस कर INDIA गठबंधन के सांसदों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए धक्का-मुक्की करवाते हैं, ताकि बाबासाहेब, संसद, संविधान और लोकतंत्र के प्रति उनकी दुर्भावना expose ना हो ! पर हम डटे रहेंगे, बाबासाहेब पर निंदनीय टिप्पणी को नहीं सहेंगे. पूरे देश के सभी लोग BJP/RSS का जमकर विरोध करेंगे.

 

उन्होंने लिखा, भारतीय दलों के सांसदों के साथ मैं मकर द्वार पहुंचा, तो भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का मारा. इसके बाद मेरा संतुलन बिगड़ गया और मैं मकर द्वार के सामने गिर पड़ा. इससे चोट लगी है. मेरे घुटनों में पहले ही सर्जरी हो चुकी है. घटना के बाद कांग्रेस सांसद कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बिठाया गया. मैं बड़ी मुश्किल से और साथियों की मदद से सुबह 11 बजे सदन पहुंचा. मैं अपील करता हूं कि इस घटना की जांच कराई जाए, जो कि न सिर्फ मुझ पर बल्कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला है.

 

भाजपा सांसद के सिर से बहा खून

भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि उन्हें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के धक्के ने संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान चोट लगी है, एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सारंगी को घायल हालत में ले जा रहे थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा था, जो मेरे ऊपर गिर पड़े और इसके बाद मैं गिरा… जब मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था और राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का लगाया, जो मेरे ऊपर गिर पड़ा…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!