FeaturedLatestUncategorizedकबीरधामछत्तीसगढ़देश-विदेशनेशनलराजनीतिविभागीयसहसपुर लोहारा

युवा कांग्रेस युवाओं,अन्नदाताओ के सात सूत्रीय मांग को लेकर पहुंची तहसील सहसपुर लोहारा कार्यालय…

युवा कांग्रेस युवाओं,अन्नदाताओ के सात सूत्रीय मांग को लेकर पहुंची तहसील सहसपुर लोहारा कार्यालय…

भाजपा सरकार में छात्र,युवा,महिला,किसान पीड़ित हो सबका निराकार,,नहीं होने पर होगा बड़ा प्रदर्शन…

कवर्धा / सहसपुर लोहारा:- युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा के स./लोहारा ब्लॉक में तहसीलदार के नाम 07 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष स./लोहारा रामचरण पटेल व पूर्व मंडी उपाध्यक्ष चोवाराम साहू ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार प्रदेश को चलाने में नाकाम साबित हो रही है,आम जनता सुरक्षित नहीं हैं,प्रदेश में भय और आतंक का वातावरण बना हुआ है,केंद्र की बीजेपी सरकार में अराजकता का माहौल बन चुका है।चारों तरफ डर नफरत हिंसा फैलाने का काम किया जा रहा है।हम शासन प्रशासन से मांग करते है कि आम जन मानस की सुरक्षा प्रदान हो।अपराध और बेलगाम कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाया जाए।लोगो की समस्या सुनी जाए,निराकरण हो।

नगर पंचायत स./लोहारा उपाध्यक्ष अजय यादव और युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने ज्ञापन सौंपते हुए किसानों और युवाओं की बात रखते हुए उनकी जायज मांग को आवाज बुलंद किया।एक मुश्त धान समर्थन मूल्य 3100,टोकन,धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की समस्या को उजागर करते हुए किसानों की पीड़ा को उजागर किया,किसानों का सीमांकन,रिकार्ड दुरुस्त जैसे अन्य कार्य, कही।छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाई जाए एवं सिटी बस की सुविधा व आय जाति निवास बनाए,पर्यटक स्थलो को विकसित और संरक्षित की बात रखा,शराब,जुवा-सट्टा पर अंकुश लगाया जाए,स./लोहारा मैन रोड से तिलईभाट एवं छोटुपारा से देव पर्यटन स्थल बिरखा तक व लोहारा से बासिनझोरी तक सड़क निर्माण की मांग रखा,स.लोहारा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी,बाउंड्रीवॉल,सीसी रोड,शौचालय,जर्जर भवन को नया बनाया जाए इस प्रकार हमारी 07 सूत्रीय मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्द ही बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रोशन वैष्णव,नेतराम जघेल,शरद बांग्ली,दीपक ठाकुर,भारत वर्मा,संजय धुर्वे,विष्णु नेताम,सुरेश पटेल,महाराना प्रताप निषाद,चंद्रशेखर नागराज,जीवन पटेल,खेमू राम दीपक,आनंद चंद्रवंशी,विक्की लहरे,अजय पात्रे,प्रकाश यादव,रूपम निषाद,दिनेश पटेल,इद्रामन पटेल,अंजूराम पटेल,योगेश पटेल,डाकेश्वर श्रीवास,अजय पटेल,दुर्गेश पटेल,सुकून यादव,दुर्गेश टंडन,रामबेंद श्रीवास,दिलीप पटेल, पुरुषोत्तम पटेल,मदन पाली,जीवन पटेल,सुकून सिंह,उत्तरा नेताम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

नोट-तीर्थ यात्रा जाने के लिए हमसे संपर्क करे🙏

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!