FeaturedLatestUncategorizedटेक्नोलॉजीदेश-विदेशशिक्षा

WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर:अब Text में बदल जाएगा Voice Note,जानें कैसे करता है काम…

WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम…

 

WhatsApp ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एक शानदार फीचर पेश किया है। अब वॉयस मैसेज सुनने का मन न हो, तो उसे टेक्स्ट के रूप में पढ़ा जा सकता है। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो सुनने के बजाय पढ़ने में अधिक सहज महसूस करते हैं।

 

वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट कैसे करता है काम ?

बता दें कि WhatsApp का यह नया फीचर वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब करने की सुविधा देता है। इसके लिए ऑडियो मैसेज को सुनने की आवश्यकता नहीं होती।

डिवाइस पर ट्रांसक्रिप्शन

वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन पूरी तरह से डिवाइस पर जनरेट होता है।
WhatsApp और कोई भी थर्ड पार्टी आपके मैसेज को पढ़ या सुन नहीं सकता।

 

बहुभाषीय समर्थन:

Android पर: अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश, और रूसी भाषाओं का समर्थन।
iOS 16 पर: फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, जापानी, कोरियाई, तुर्की, चीनी, और अरबी का समर्थन।
iOS 17 और बाद में: डेनिश, फिनिश, हिब्रू, मलय, नॉर्वेजियन, डच, स्वीडिश, और थाई का समर्थन।

भविष्य के अपडेट्स:

WhatsApp धीरे-धीरे इस फीचर को ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध करा रहा है।
आने वाले हफ्तों में और नई भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा।

 

वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन कैसे चालू करें?

  • WhatsApp खोलें।
  • सेटिंग्स में जाएं।
  • चैट्स विकल्प पर टैप करें।
  • वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स पर क्लिक करें और इसे ऑन करें।
  • किसी चैट में जाकर वॉयस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें।
  • ट्रांसक्राइब विकल्प पर टैप करें।
  • वॉयस मैसेज टेक्स्ट में बदल जाएगा।

यह फीचर क्यों खास है?

समय की बचत

जब सुनने का समय न हो, तो इसे पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पर्सनल स्पेस का ध्यान:

सार्वजनिक स्थानों या ऑफिस में वॉयस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं।

गोपनीयता:

डिवाइस पर ट्रांसक्रिप्शन होने से डेटा सुरक्षित रहता है।

WhatsApp का यह फीचर आने वाले हफ्तों में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

 

नोट – तीर्थ यात्रा जाने के लिए जरूर हमसे संपर्क करे 🙏

 

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!