FeaturedLatestUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़देश-विदेशमनोरंजनशिक्षा

3 महीने में प्रेग्नेंट करो और 20 लाख लो,क्या है प्रेग्नेंसी जॉब? जिसकी वजह से बेरोजगार युवाओं संग हो रहा है SCAM??

3 महीने में प्रेग्नेंट करो और 20 लाख लो,क्या है प्रेग्नेंसी जॉब? जिसकी वजह से बेरोजगार युवाओं संग हो रहा है SCAM??

Pregnancy Job Scam: एक नई और चिंताजनक धोखाधड़ी की जानकारी सामने आई है, जिसमें अपराधी फेसबुक पर एक फर्जी क्लाइंट को गर्भवती करने के बदले पुरुषों को बड़ी रकम का वादा कर रहे हैं. इस धोखाधड़ी में कई युवक फंसे हैं, और यह मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. यह स्कैम खासतौर पर बेरोजगार और ग्रामीण इलाकों के पुरुषों को निशाना बना रहा है. इस स्कैम में अपराधी सोशल मीडिया पर आकर्षक महिलाओं की फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं, जिसमें वे यह दावा करते हैं कि जो कोई भी उन्हें तीन महीने के भीतर गर्भवती करेगा, उसे 20 लाख रुपये, एक प्रॉपर्टी और एक कार इनाम में दी जाएगी.

इसके साथ ही कुछ पोस्टों में यह भी कहा जाता है कि उन पुरुषों को विशेष तरह की फीस भी दी जाएगी. यह वादा किया जाता है कि अगर वे यह काम समय सीमा के अंदर पूरा कर देंगे तो उन्हें अपार धन और संपत्ति मिलेगी. फेसबुक पर इस प्रकार के धोखाधड़ी वाले संदेशों के माध्यम से अपराधी उन पुरुषों को आकर्षित करते हैं जो इस तरह के फर्जी वादों में फंसकर पैसे देने के लिए तैयार हो जाते हैं. धोखाधड़ी के इस तरीके में अपराधी पहले उन पुरुषों से रजिस्ट्रेशन फीस या ‘प्रोसेसिंग फीस’ के नाम पर पैसे वसूलते हैं, और जैसे ही पैसा मिल जाता है, उनका संपर्क बंद हो जाता है. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है और वह अपनी शिकायत करने से भी डरता है क्योंकि वह इस धोखाधड़ी से बहुत शर्मिंदा होता है. हाल ही में, हरियाणा के एक पीड़ित ने बातचीत में बताया, “वे मुझसे लगातार अलग-अलग तरह की फीस के लिए पैसे मांगते रहे और हर बार एक नया झूठ बोलते रहे.” इस व्यक्ति ने इस स्कैम में 1 लाख रुपये से अधिक गंवा दिए.

रिपोर्ट के अनुसार, इस ‘प्रेगनेंसी जॉब’ स्कैम को फैलाने के लिए आठ फेसबुक समूहों का इस्तेमाल किया जा रहा था. इन समूहों में महिलाओं की फोटो और वीडियो डाली जाती हैं, जिनमें वे पुरुषों से कहती हैं कि वे उन्हें गर्भवती करें और इसके बदले उन्हें बड़ी रकम का वादा किया जाता है. इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचने के लिए पुलिस और साइबर सुरक्षा एजेंसियां चेतावनी दे रही हैं.

About The Author

Raja Pawan Shrivastava

राजा श्रीवास्तव(फाउंडर & चीफ एडिटर) बीएजेएमसी (B.A.J.M.C) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़.. खबर,विज्ञापन या अन्य खास अपडेट के लिए संपर्क करे - 📞7389167768☎️

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!